ZOOOK ने लॉन्च किया नया साउंडबार, मिलेगा 160 watt का आउटपूट लेकिन कीमत है इतनी

नई दिल्ली: साउंड क्वालिटी के मामले में फ्रांस की लाइफस्टाइल ब्रांड ZOOOK ब्रांड काफी भरोसेमंद है. ZOOOK ने अब भारत में अपना नया साउंडबार Zoook Studio 2.1 चैनल को लॉन्च किया है. यह HDMI arc के साथ मिलता है. कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है. आप इसे अमेजन, फ्लिप्कार्ट और ऑफ लाइन मार्केट से खरीद सकते हैं.

मिलेंगे ये खास फीचर्स

नए Zoook Studio 2.1 चैनल साउंडबार में 160 watt का साउंड आउटपूट मिलता है. इसकें DSP टेक्नोलॉजी दी गई है जिसकी मदद से 180 डिग्री तक साउंड मिलता है. इसमें 4EQ ऑडियो मोड दिया है इसमें  3D, न्यूज़, म्यूजिक और मूवी एक्सपीरियंस मिलता है.

कंपनी का दावा है कि इस साउंडबार के जरिये सिनेमा जैसा साउंड मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स, ऑप्टिकल और HDMI Arc की सुसिधा मिलती है. इस पूरे सेटअप के के साथ एक वूफर बॉक्स के साथ एक बार स्पीकर का सेट मिलता है.

कंपनी इस साउंडबार के साथ एक फुल फंक्शन रिमोट भी मिलता है, जिसकी मदद से वॉल्यूम, बास और बीट्स को कंट्रोल कर सकते हैं. इस साउंडबार को आपने स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं. इस साउंडबार की मदद से आप अपनी फेवरेट मूवी का मज़ा शानदार साउंड से सकते हैं.