- टेक न्यूज़ : बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया : 31 मई 2016
YU ने आज अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन YUNICORN लॉन्च कर दिया है। फ़ोन की कीमत 12,999 रु रखी है। यूनिकॉर्न के सॉफ्टवेयर और सर्विसेज पर कंपनी की तरफ से ज्यादा ध्यान दिया जायेगा । नया YUNICORN रश सिल्वर, ग्रेफाइट और रश गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा लेकिन इसके रश गोल्ड कलर वेरिएंट को शुरुआती सेल में सीमित संख्या में बेचा जायेगा ।यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है लेकिन महीने भर के भीतर इसे एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर अपग्रेड दिया जाएगा।
क्या ख़ास है यूनीकॉर्न में?
- 5.5 इंच का फुल HD डिसप्ले
- 4GB रैम
- 32GB इंटरनल मैमोरी
- 4000mAh बैटरी
- 13MP रियर कैमरा
- 5MP फ्रंट सेल्फी कैमरा
- Mediatek Helio P10 प्रोसेसर
आज 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर फ़ोन का रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो जायेगा और 7 जून से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।