Yamaha ने FZS-Fi को हाइड्रोलिक ब्रेक के साथ भारत में किया लॉन्च

ऑटो डेस्क। बाइक लवर्स के लिए यामाहा ने अपनी पावरफुल और प्रीमियम बाइक  FZS-Fi को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कुछ बदलाव किये हैं साथ ही इसमें सेफ्टी का अब ज्यादा ध्यान रखा है, पिछले 10 सालों से यह बाइक भारत में अपनी मजबूत जगह बनाये हुए है।

इस मौके पर यामाहा इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और मार्केटिंग, रॉय कुरियन ने बताया कि नई FZ series भारत में पिछले 10 वर्षों से ग्राहकों को लुभा रही है। बाइक में बढ़िया फीचर्स, स्पोर्टी लुक्स, दमदार इंजन और परफॉरमेंस की वजह से यह काफी पॉपुलर है।    

फीचर्स और कीमत: कीमत की बात करें तो नई बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 86,042 रुपये रखी है। यह बाइक अरमाडा ब्लू कलर में उपलब्ध होगी, इसके अलावा इसमें स्पोर्टी व्हील डिजाइन देखने को मिलेंगे। बाइक का new मिरर डिजाइन ग्राहकों को पसंद आएगा। कंपनी ने नई FZS-FI के रियर व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है, जी हां इसके फ्रंट व्हील में 282mm फ्रंट डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 220mm का हाइड्रोलिक ब्रेक लगा है जिससे मिलती है असरदार ब्रेकिंग, क्योकिं ड्रम ब्रेक की तुलना में डिस्क ब्रेक काफी बेहतर होते हैं।

इनसे होगा मुकाबला: यामाहा की FZS Fi का मुकाबला होंडा की सुजुकी गिक्सर, होंडा CB होर्नेट 160 और TVS अपाचे 160 से होगा। ये सभी बाइक्स अपने सेगमेंट में काफी अच्छी हैं ऐसे में ग्राहकों के पास अब कई ऑप्शन मार्किट में उपलब्ध हैं।