टेक डेस्क। 22 नवंबर को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में इसे इंडोनेशिया और थाइलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी इंडिया के ग्लोबल VP और MD मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर इस लॉन्च की जानकारी दी है।
कीमत: आपको बता दें थाइलैंड में Redmi Note 6 Pro (4GB/64GB) की कीमत 6,990 थाइलैंड भाट यानी करीब 15,700 रुपये है। वहीं, इंडोनेशिया में इसकी कीमत 28,99,000 IDR यानी करीब 14,500 रुपये से शुरू है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने भारत में इस फोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच की हो सकती है।
Mi fans! Today’s first #Super3 announcement is here for you:
Pumped up to announce that #RedmiNote6Pro is coming to India! 🤘 The new Note rises on 22.11.2018.
Join us on the countdown now: https://t.co/xNckxFtDXp
RT if you are excited. 🤩 #NayaNote pic.twitter.com/71z11eN3tz
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) November 15, 2018
फीचर्स: Xiaomi Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा जोकि 12MP प्राइमरी सेंसर और 5MP सेकेंडरी सेंसर ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस, 1.4-माइक्रोपिक्सेल और AI पोर्ट्रेट 2.0 के साथ होगा इसके साथ ही Sony IMX376 सेंसर के साथ प्राइमरी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा है।
परफॉरमेंस: नए Redmi Note 6 Pro में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रगैन 636 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।