टेक डेस्क। शाओमी ने अपनी Mi TV 4A सीरीज में एक और नया TV लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल 40 इंच के साइज वाला है जोकि फुल HD है। इस TV की खासियत इसका वॉयस कंट्रोल फीचर, बेहतर ऑडियो और इसका थिन डिजाइन है। कीमत की बात करें तो इस TV की कीमत 1699 युआन यानी लगभग 17,450 रूपए है। बिक्री के लिए चीन में यह 6 मार्च से उपलब्ध होगा।
शाओमी के इस TV के 40 इंच मॉडल में डॉल्बी और डीटीएस के साथ दो 8W स्पीकर्स दिए गये हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 LE, दो HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स और एक ईथरनेट पोर्ट है। इसमें वॉयस कंट्रोल की सुविधा है। TV के साथ Mi रिमोट का बिल्ट-इन माइक भी दिया गया है। जिससे कि यूजर्स किसी भी प्रकार के कमांड का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि ‘shut down after 10 minutes’ यानी 10 मिनट के बाद शट डाउन होना। यह एंड्रॉयड पर आधारित पैचवॉल यूआई पर कार्य करता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64 बिट 1.5GHz एम्लोजिक L962-H8X प्रोसेसर और 750MHz माली 450 जीपीयू के साथ 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। शाओमी की योजना भारत में कम कीमत के TV लाने की है। आपको बता दें कि शाओमी कंपनी 7 मार्च को भारत में एक और नई टीवी सीरीज पेश करने वाली है।