टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में पहला एंड्रॉयड Go स्मार्टफोन Redme Go को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 4499 रुपए रखी है। Redme Go 22 मार्च दोपहर 12 बजे से mi.com, Mi होम स्टोर्स और फ्लिपकार्टपर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Redme Go के फीचर्स: इस फोन में 5-इंच का HD डिस्प्ले लगा है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720×1280 पिक्सल और स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 16:9 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है।
इसके अलावा इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर क्वालकोम 425 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 308 GPU दिया है। इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है। नया Redme Go स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (Go एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में जीमेल Go, असिस्टेंट Go, मैप्स Go जैसे कस्टमाइज्ड एप्स प्री-इंस्टॉल आते हैं।

कनेक्टिविटी के इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, 4G LTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। लेकिन सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक कि सुविधा नहीं मिलेगी।
आपको बता दें कि Go एडिशन गूगल का एक प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत 512MB से 1GB तक मेमोरी वाले कम बजट वाले डिवाइस लॉन्च किए जाते हैं।