नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी नई S60 सेडान को भारत में जल्द ही उतार सकती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक इसे अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, वैसे कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
जानकारी के लिए बता दें कि पूरी दुनिया में एयर प्रदूषण को लेकर गंभीरता दिखाई दे रही है। पेट्रोल के मुकाबले डीजल कारें ज्यादा प्रदूषण करती हैं। ऐसे में अब वोल्वो की नई S60 में डीज़ल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा। कंपनी के अनुसार अब वोल्वो की सभी कारें माइल्ड पेट्रोल हाइब्रिड, प्लग-इन पेट्रोल हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी।
वैसे भी आजकल ग्राहक डीजल कारों से ज्यादा अब पेट्रोल कारों को खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे हैं साथ ही साथ ग्राहकों का रूझान पेट्रोल हाइब्रिड और फुली इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है कि नई S60 को डीज़ल इंजन में नहीं उतारा जाएगा। नई S60 मे 4-सिलेंडर ड्राइव-ई पेट्रोल और दो पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। नई S60 के प्रोडक्शन मॉडल को इस साल के आखिर तक दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2019 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। नई S60 का आमना सामना BMW, 3-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास, जगुआर एक्सई और ऑडी A4 से होगा।