मिड रेंज सेगमेंट में Vivo ने Z1 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए Z1 Pro का सीधा मुकाबला Galaxy M40 और Redmi Note 7 Pro के टॉप-एन्ड वैरिएंट से होगा। आइये जानते हैं नए Z1 Pro में कुछ नया और खास है।
कीमत और वेरिएंट: Vivo Z1 Pro को भारत में 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs. 14,990 रखी गई है। इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs. 16,990 और टॉप-एन्ड मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत Rs. 17,990 है। नया Z1 Pro मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर विकल्प में उपलब्ध है। Vivo Z1 Pro की सेल Flipkart पर 11 जुलाई से 12PM बजे से शुरू होगी।
कैमरा: नए Z1 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और 2MP बोकेह इफेक्ट के लिए सेंसर दिया गया है। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में AI फिल्टर, बैकलाइट HDR, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, AI स्टिकर्स, AI ब्यूटी और लाइव फोटो आदि सम्मिलित हैं।
स्पेसिफिकेशन्स: इसमें 6.53 इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर के साथ Adreno 616 GPU शामिल किया है। फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन गेम मोड 5.0 के साथ 4D वाइब्रेशंस और 3D सराउंड साउंड के साथ आता है। इसमें मल्टी-टर्बो फीचर मौजूद है, जिसमें Center Turbo, AI Turbo, Net Turbo, Cooling Turbo, and ART++ Turbo से परफॉरमेंस स्पीड बढ़ती है। इसमें वॉयस चेंजर, AI बटन जैसे फीचर भी मौजूद है। ड्यूल सिम Vivo Z1 Pro एंड्रॉइड 9 पाई के साथ फनटच ओएस 9 पर काम करता है।