टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y95 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कम्पनी ने हाल ही में फिलिपीन्स में उतारा था। जानकारी के लिए बता दें पिछले दिनों ही Vivo ने Y93 को भारत में पेश किया था। आइए, जानते हैं क्या नया और खास है Vivo Y95 में…
कीमत: Vivo Y95 को आप 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी मैक्सिमम रिटेल प्राइस 18,990 रुपये है। इसे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से भी इसे खरीद सकते हैं। है। फोन दो कलर वेरिएंट्स स्टारी ब्लैक और नेबुला पर्पल में लॉन्च किया गया है।
डिस्प्ले: Vivo Y95 में 6.22 इंच का वाटरड्रॉप नोच डिस्प्ले दिया गया है, यह डिस्प्ले HD प्लस के साथ है और इसका रिजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल दिया गया है। पिछले कुछ समय से हमनें देखा है कि Vivo अपने स्मार्टफोंस में काफी बेहतर डिस्प्ले इस्तेमाल कर रही है।
रैम और प्रोसेसर: इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वही बात प्रोसेसर की करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया
कैमरा फीचर्स: सेल्फी के लिए Vivo के फोन काफी पसंद किये जाते हैं इस फ़ोन में भी आपको मिलता है 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जोकि f2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा f2.2 + f2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है।
कनेक्टिविटी: यह फोन ड्यूल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर आदि फीचर्स दिए गए हैं। फोन के एंड्रॉइड ओरियो 8.1 बेस्ड फनटच ओएस 4.5 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 4,030mAh की बैटरी दी गई है।