बनी कालरा: पिछले काफी समय से स्मार्टफोन कंपनी Vivo (वीवो) अपने स्मार्टफोन्स के डिजाइन से लेकर कैमरा सेक्शन पर काफी अच्छा काम करने में लगी हुई है. इतना ही नहीं फीचर्स और डिजाइन में भी काफी नयापन देखने को मिल रहा है. Vivo की X60 सीरिज ने भारत में दस्तक दे दी है, इस सीरिज का X60 डिवाइस हमें मिला है रिव्यू, इस रिपोर्ट में आगे जानेंगे इस फोन के डिजाइन से लेकर इसकी ओवरआल परफॉरमेंस के बारे में.
Vivo X60 का डिजाइन
डिजाइन के मामले में नया Vivo X60 इम्प्रेस करता है. फोन का डिजाइन काफी स्लीक है और काफी प्रीमियम है. इस फोन के इसके रियर में में ट्राएंगल शेप में ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश के साथ ऑप्टिकल लेंस है।
फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और ऑन-ऑफ बटन दिए गये हैं, इसके आलावा फोन के नीचे की तरफ स्पीकर, टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और सिम ट्रे मौजूद है. वहीं इसके ऊपर की तरफ माइक्रोफ़ोन दिया है.
इसका साइज़ ऐसा है कि एक हाथ से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने प्राइस सेगमेंट में यह सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन है.
Vivo X60 का डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो नए Vivo X60 में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड 2.5D डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. धूप में भी डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है, और कोई दिक्कत नहीं होती. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है जोकि काफी फ़ास्ट है और काफी बढ़िया काम करता है.
कैमरा
जब Vivo की X60 सीरिज लॉन्च हुई थी तभी से इसको यूज़ करने के लिए मैं काफी क्रेजी था, क्योंकि पहली बार Vivo के स्मार्टफोन में zeiss का लेंस जो लगा है. Vivo ने नई X60 सीरीज के लिए zeiss के साथ साझेदारी की है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो का एक्सपीरियंस मिल सके. नये X60 के रियर में तीन कैमरे का सेटअप मिलता है जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का है लेकिन इसके साथ गिंबल स्टेबलाइजेशन नहीं मिलेगा है, हालांकि ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन जरूर मिलता है. इसके अलावा इसमें दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल है जबकि तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है.
इस फोन से मैंने कई फोटो क्लिक की है, जो कि अभी जारी है, फोटोग्राफी के लिए इस फोन ने बिलकुल भी निराश नहीं किया, खास बात यह है कि इससे ली गईं फोटो में कलर्स ठीक वैसे मिलते हैं जैसे आपकी आंखों को नज़र आते हैं, यानी एक दम नेचुरल कलर्स. लो लाइट फोटोग्राफी के लिए फोन निराश नहीं करेगा. कई मोड्स इसमें दिए गये हैं जिन्हें आप यूज़ कर सकते हैं.
इसके अलावा इस फोन से HD, FHD और 4K वीडियो को 30fps और 60fps मोड्स पर शूट किया जा सकता है. हर तरह की रोशिनी में मैंने इसे टेस्ट किया और यकीन मानिए रिजल्ट काफी अच्छे मिले. शूटिंग के लिए आपको कई फिल्टर्स भी मिलेंगे. सेल्फी के लिए इसका कैमरा काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. इसका पोट्रेट मोड काफी बेहतर है.
फोटोग्राफी के मामले में यह फोन काफी इम्प्रेस करता है और स्टूडियो जैसे नतीजे देने में मदद करता है, साथ ही वीडियो शूट करते समय आपको काफी अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.
कैसे ही परफॉरमेंस ?
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर लगा है. इस प्रोसेसर में 5th generation AI Engine के साथ Hexagon Tensor Accelerator है. इस प्रोसेसर में Adreno 650 GPU भी है. हाइपर रियलिस्टिक ग्राफिक्स का मजा लेते हुए यूजर रियल टाइम परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज कर सकते हैं. इसका प्रोसेसर काफी पावरफुल है, और मल्टीटास्किंग के दौरान इसमें हैंग होने की समस्या नहीं आई. हैवी ग्राफिक्स वाली गेम्स भी इसमें आसानी से प्ले होती हैं. इसमें 4300mAh की बैटरी है जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फुल चार्ज के बाद एक दिन आसाम से निकल जाता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है. हैवी इस्तेमाल के दौरान फोन में हीटिंग की दिक्कत न के बराबर देखने को मिली. यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Origin OS 1.0 पर कम करता है.
कीमत और नतीजा
Vivo X60 के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपए व 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,990 रुपए है. अगर एक पावरफुल कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो नया Vivo X60 आपके लिए है, यह एक 5G रेडी डिवाइस है.
Motor Tech India Rating: 4.5/5