Vivo X50 Review: प्रीमियम डिजाइन और लाजवाब कैमरे के साथ कैसी है इसकी परफॉरमेंस ? जानिए

बनी कालरा: Vivo ने हाल ही में भारत में अपनी X सीरिज को लॉन्च किया है, इस सीरिज में Vivo X50 और Vivo X50 PRO स्मार्टफोन हैं. लेकिन रिव्यू के लिए हमें मिला Vivo X50, इस डिवाइस को हमें कुछ दिन इस्तेमाल किया, और इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं. नया Vivo X50 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है. क्या यह वाकई एक दमदार स्मार्टफोन है ? और क्या इस नए स्मार्टफोन को खरीदना समझदारी होगा, आइये जानते हैं.

Vivo X50 की कीमत और वेरिएंट


Vivo X50 में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज और 8 GB+ 256 GB  स्टोरेज वेरियंट शामिल है.

  • 8 GB +128 GB: 34,990 रुपये
  • 8 GB+256 GB: 37,990 रुपये

लेकिन रिव्यू के लिए हमें इसका 8 GB +128 GB वेरिएंट मिला. चलिए सबसे शुरुआत करते हैं इसके डिजाइन से…

डिजाइन: नए Vivo X50 अपने डिजाइन की वजह से पहली ही नज़र में इम्प्रेस करता है. फोन की बिल्ट क्वालिटी काफी बेहतर है और यहां पर Vivo की तारीफ़ करनी होगी. ग्लास बॉडी होने के बावजूद भी यह फोन हाथ से फिसलता नहीं है, और बिना किसी डर के इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके राईट साइड पर पावर और वॉल्युम बटन दिए हैं जबकि इसके लेफ्ट में कोई बटन नहीं है.

फोन के नीचे सिम कार्ड ट्रे, सिंगल स्पीकर और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया लेकिन कंपनी इस फोन के साथ एक केबल देती है जिसकी मदद से आप 3.5mm हेडफ़ोन को कनेक्ट करके उसे कर सकते हैं.फोन केटॉप पर माइक्रो फ़ोन मिलेगा.इस फोन का रियर डिजाइन काफी इम्प्रेस करता है यह बेहद प्रीमियम है. बैक पैनल पर चार कैमरे का सेटअप और फ्लैश लाइट दी गई है. ग्लेज़ ब्लैक कलर में यह आपको आपका दिल जीत लेगा.

डिस्प्ले: इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, इस डिस्प्ले को HDR10 का सपोर्ट मिलता है. खास बात यह है कि इसका रिफ्रेश रेट 90 गीगाहर्टज है. यह डिस्प्ले काफी रिच है और काफी ब्राइट भी है. धूप में भी यह डिस्प्ले काफी ब्राइट रहता है. इस फोन पर विडियो देखते समय, फोटो देखते समय और गेम्स खेलते समय काफी मज़ा आया. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

कैमरा परफॉरमेंस: नए Vivo X50 के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा दिया है जोकि F/1.6 अपर्चर के साथ है, इसके अलावा  इसमें दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 13 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है. इसमें 20X ज़ूम का फायदा मिलेगा. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है

इस कैमरे सेटअप की सबसे खास बात यह है कि इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलता है. स्टेबलाइजेशन आपको वीडियो और फोटो दोनों में मिलगा. इस फ़ोन से हमने कई फोटो और वीडियो शूट किये हैं. दिन में रात में Vivo X50 के रियर कैमरे ने काफी अच्छे रिजल्ट हमें दिए हैं. यह फोन फोटो काफी अच्छी  क्लिक करता है, फोटो में कलर्स और डिटेल्स काफी अच्छी मिलती हैं. नाइट में भी काफी अच्छे रिजल्ट हमें मिले. इसमें अलग से एक नाइट मोड फीचर दिया है जो अपना काफी बेहतर करता है.

रियर कैमरे से विडियो शूट करना मजेदार रहा. अगर आपके पास बेहतर रोशिनी है और आप फ़ास्ट मूविंग शूट करना चाहते हैं तो यह फोन बिलकुल भी निराश नहीं करेगा. कैमरे से HD, FHD और 4K विडियो शूट करने का ऑप्शन मिलता है, इन तीनों ही मोड पर 30fps और 60fps फ्रेम रेट पर विडियो बनाने की आज़ादी मिलती है और यह इस फोन का प्लस पॉइंट है.नॉर्मली HD मोड पर 60fps फ्रेम रेट पर विडियो बनाने का ऑप्शन नहीं मिलता.

ज़ूम फीचर की बात करें तो 20X जूम के साथ अच्छे रिजल्ट मिलते हैं जिन्हें आप यूज़ कर सकते हैं लेकिन डिटेल्स बहुत ज्यादा क्लोस नहीं मिलती. लेकिन 20X जूम से ली गई फोटो में आपको सब्जेक्ट क्लियर नज़र तो आ ही जाता है.

Vivo X50 का मैक्रो मोड लाजवाब है, छोते से छोटे सब्जेक्ट को आप बिना किसी दिक्कत के कैप्चर कर सकते हैं. इस फोन का सेल्फी कैमरा हमें काफी पसंद आया. दिन और रात में इससे काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. फ्रंट कैमरे से HD और FHD विडियो बनाये जा हैं. इस फोन में आपको कई फ़िल्टर मिलते हैं जो आपके डेली यूज़ के लिए भी फायदेमंद साबित होंगे. कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि कैमरे के मामले यह स्मार्टफोन लाजवाब है. यहां हम आपको कुछ सैंपल फोटो दिखा रहे हैं जो इस फोन से हमें क्लिक की हैं.

कैसी है परफॉर्मेंस ?: नए Vivo X50 में स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 730 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच OS 10.5 पर बेस्ड है. इस फोन में हमें कई हल्की और हैवी गेम्स (Pubg, Battle of Warships, Asphalt 9 और world cricket championship) को इंस्टाल करने प्ले किया. काफी घंटे तक इसमें गेम्स खलेने के बाद इस फोन ने निराश होने का कोई मौका ही नहीं दिया, सभी गेम्स आसानी से चलती हैं. लेकिन अगर आप एक घंटे के आस पास गेम्स खेलते हैं तो फ़ोन हल्का सा हीट होने लगता है, लेकिन यह कोई परेशान करने वाली बात है जोकि आमतौर पर सभी फ़ोन में ऐसा देखने को मिलता है.

फोन का डिस्प्ले इतना ज्यादा कलरफुल, शार्प और ब्राइट है कि गेम्स खेलने में काफी मज़ा आया और यहां पर Vivo की तारीफ़ करनी होगी. फोन पर हमने 4K विडियो भी देखें, इसमें एक ही स्पीकर दिया है जोकि अच्छा साउंड देता है.  पावर के लिए इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. फुल चार्ज पर यह फिलहाल एक दिन से ज्यादा चल जाती है, इतना ही नहीं एक घन्टे से कम समय में यह फुलचार्ज भी हो जाती है.

क्या खरीदना चाहिये ? नए Vivo X50  की कीमत 34,990 रुपये से शुरू होती है जोकि हमारे हिसाब से थोड़ी सी ज्यादा है. लेकिन नए Vivo X50  में शानदार रिच डिस्प्ले, प्रीमियम डिजाइन, बढ़िया कैमरा सेटअप और एक दमदार परफॉरमेंस मिलती है. इस फोन में अभी तक हमें कोई शिकायत देखने को नहीं मिली, कुल मिलकर यह बेहतरीन स्मार्टफोन है जिसे आप खरीद सकते हैं.

Motor Tech India Rating: 8/10