निधि शर्मा: स्मार्टफोन कंपनी Vivo (वीवो) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V21 5G को भारत में लॉन्च किया था. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जोकि 44MP OIS फ्रंट कैमरे से लैस है. इतना ही नहीं यह भारत का यह सबसे पतला स्मार्टफोन भी है. इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है.कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसका डिजाइन बेहद प्रीमियम है.
कीमत और ऑफर्स
अब बात करते हैं Vivo V21 5G की कीमत के बारे में तो यह फोन दो वेरिएंट में आया है. इसके 8+3GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है. इस फोन में Sunset Dazzle, Dusk Blue और Arctic White कलर ऑप्शन मिलेंगे.यह स्मार्टफोन Vivo की वेबसाइट, Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. HDFC कार्ड से पेमेंट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
फीचर्स
नए Vivo V21 5G में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसके साथ ही डिस्प्ले का रेजलूशन 1080p है। यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसकी मोटाई महज 7.29mm है. इस फोन में सैमसंग का E3 इमिसिव डिस्प्ले दिया गया है. फोन का डिस्प्ले बेहद रिच और कलरफुल है.
कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जोकि LED फ्लैश लाइट के साथ है. इसमें प्राइमेरी कैमरा 64MP OIS का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वीवो के स्मार्टफोन कैमरे के मामले में काफी बेहतर हैं.
परफॉर्मेंस
इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया है.यह एक अच्छा प्रोसेसर है. पावर के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है जोकि 33W फ्लैश चार्ज के साथ आती है.यह स्मार्टफोन में Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है.