Vivo V15 Pro भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 28,990 रुपये

नई दिल्ली (बनी कालरा)। Vivo ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन V15 Pro को लॉन्च कर दिया है। मार्किट में लगातार इस फोन के बारे में चर्चा हो रही थी। नए V15 Pro का कैमरे और इसका लुक्स प्लस पॉइंट माने जा रहे हैं। आइये जानते हैं क्या कुछ खास है नए V15 Pro में…

Vivo V15 Pro की कैमरा डिटेल्स: नया Vivo V15 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है साथ ही इसमें प्राइमरी कैमरे में 48 मिलियन क्वॉड सेंसर है और इसे 12 मिलियन इफेक्टिव पिक्सल से लैस बताया गया है। इसके बाद दो कैमरे छोटे हैं। दूसरा कैमरा 8 जबकि तीसरा 5 मेगापिक्सल का है।

Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन: Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है, यह अल्ट्रा व्यू फुल डिस्प्ले है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर लगा है। यह फोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 3700mAh की बैटरी मिलेगी जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी कनेक्टिंग ऑप्शन भी मौजूद हैं।

कीमत और ऑफर्स: Vivo V15 Pro को 28,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी प्री-बुकिंग ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर से शुरू हो गई है और फोन की बिक्री 5 मार्च को आधी रात (12am) से शुरू होगी। इतना ही नहीं इस फोन के साथ जियो की ओर से ऑफर भी मिल रहा है।