टेक डेस्क। वीवो ने भारत में अपना नया समार्टफोन V11 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 25,990 रुपये है। इसे कंपनी की ग्रेटर नोएडा यूनिट में मैन्यूफैक्चर किया जाएगा यानी यह फोन मेक इन इंडिया के तहत बनाया जाएगा। Vivo V11 Pro को अमेजन एक्सक्लूसिव पर बेचा जाएगा।
डिस्प्ले: इस फोन में 6.41 इंच का हेलो फुल व्यू FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसे 3डी कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके बेजल्स 1.6एमएम के हैं। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.27 फीसद है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जोकि अब पहले से बेहतर हुआ है। यह पहले से 50 फीसद ज्यादा सटीक और 10 फीसद ज्यादा तेज काम करता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इमोजी की बात करें तो फोन में फनमोजी दिए गए हैं। फोन को स्टारी नाइट और डैजलिंग गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन का लुक्स काफी बेहतर है और यह प्रीमियम फील देता है।
परफॉरमेंस: फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 14 एनएम एलपीपी ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें क्रायो 260 सीपीयू दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू मौजूद है। इसके अलावा गेमिंग के लिए फोन में गेम मोड 4.0 दिया गया है जो यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। यह फोन फनटच ओएस 4.5 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका प्राइमरी सेंसर ड्यूल पिक्सल तकनीक पर काम करता है जिससे लो लाइट में भी अच्छी फोटो ली जा सकती हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा के साथ एआई फेस शेपिंग फीचर, एआई सेल्फी लाइटनिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी: फोन को 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऑफर्स: इस फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदने पर यूजर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही जियो यूजर्स को 4,050 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा फ्री वन टाइम रिप्लेसमेंट ऑफर दिया गया है। इस फोन को आज से एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया से प्री-बुक किया जा सकता है। वहीं, 12 सितंबर से इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।