Vivo का U10 स्मार्टफोन एक बजट सेगमेंट है. और इसे युवाओं को ध्यान में रखकर उतारा गया है. यह कंपनी का नया ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन 3GB/4GB रैम वेरिएंट में मिलेगा. Vivo की तरफ से इसका 4GB+64GB वेरिएंट हमें रिव्यू के लिए मिला. अगर आपका बजट 10 हजार है और आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं नए Vivo U10 के बारे में.

कीमत: Vivo U10 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. यह कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 3GB/64GB वेरिएंट की कीमत 9,490 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Amazon इंडिया और Vivo इंडिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

लुक्स: Vivo U10 का कर्वी डिजाइन में है. इसकी बॉडी प्लास्टिक में लेकिन यह प्रीमियम फील देता है. फोन का डाइमेंशन 159.43×76.77×8.92 मिलीमीटर है और इसका वजन 190.5 ग्राम है क्योंकि इसमें हैवी बैटरी लगी है. इसके रियर में LED फ़्लैशलाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. इसके टॉप पर कुछ नहीं है. नीचे की तरफ एक स्पीकर, माइक्रोफोन, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट मिलेगा. इसके अलावा फोन के लेफ्ट में सिम ट्रे दी गई है, जिसमें तीन स्लॉट (2 सिम कार्ट और 1 माइक्रो एसडी कार्ड) हैं.और राईट साइड में वोलुम रोकर की और पावर बटन की सुविधा मिलती है.

डिस्प्ले: इसमें 6.35 इंच का एचडी+ (720×1544 पिक्सल) आईपीएस हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ. डिस्प्ले की क्वालिटी बढ़िया है. धूप में आप इसे आसानी से देख सकते हैं. फोन में फोटो, विडियो और गेम्स खेलते समय मजा आता है क्योंकि इसके कलर्स काफी ब्राइट और रिच हैं. इसके साथ ही रात में फोन यूज करने वालों के लिए इसमें नाइट मोड का सपोर्ट दिया है, जो कि सिस्टम वाइड डार्क मोड ऑफर करता है.

कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए Vivo U10 में तीन रियर कैमरे हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/ 1.8 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे से आप काफी अच्छा फोटो और विडियो शूट कर सकते हैं. दिन के समय काफी अच्छे रिजल्ट आपको इससे मिल जायेंगे इसमें वाइड शॉट काफी कमाल के आते हैं. कम रोशिनी में भी फोटो अच्छी आती हैं लेकिन बहुत खराब रोशिनी में आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट नहीं मिलेंगे. इसमें दिए गये Pro मोड की वजह से आप कैमरे के अपने हिसाब से सेट करके फोटोग्राफी कर सकते हैं. अगर विडियो बनाने के शौक है तो आप 30fps से 480P, 720P और 1080P मोड पर विडियो(फ्रंट और रियर) शूट कर सकते हैं. इसका फ्रंट कैमरा आपको निराश नहीं होने देगा.




खासतौर पर इसमें दिया गये AI Beauty मोड मजेदार है और यह आपको काफी बढ़िया सेल्फी देता है. इसके अलावा इसमें पैनोरोमा, प्रो, वाइड एंगल और HDR मोड दिए गए हैं.

परफॉरमेंस: Vivo U10 में में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है. हमारे पास इसका 4GB+64GB वेरिएंट मिला. क्वालकॉम का ये चिपसेट 11nm प्रोसेस पर बना ऑक्टा-कोर चिप है जिसकी स्पीड को 2.0GHz पर क्लॉक की गई है. काफी दिन इस्तेमाल के बाद कोई समस्या नहीं मिली, इसमें हमें स्मूथ एक्सपीरिएंस मिला. गेमिंग के दौरान फोन अच्छा रहा, Vivo ने इसमें अल्ट्रा गेम मोड दिया है जो कि वाकई बेहतर है. इसमें गेमर्स को कंट्रोल ऑप्शन और गेमिंग के दौरान नोटिफिकेशंस बंद रखने का ऑप्शन मिल जाता है. लेकिन हैवी गेम्स के लिए यह फोन नहीं बना है. Vivo U10 में कंपनी का कस्टमाज्ड यूजर इंटरफेस FunTouch OS दिया गया है जोकि Android 9 पर बेस्ड है. यूजर्स को इसमें कई प्रकार के नेविगेशन ऑप्शन मिल जाते हैं. इसके साथ ही वीवो ने इस फोन में सिस्टम वाइड डार्क मोड का सपोर्ट भी दिया है.

बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है. हमारे टेस्टिंग में सुबह 7 बजे से रात के 11:30 बजे तक इस्तेमाल करने पर भी इसमें 21% बैटरी बची. जब काफी हेवी इस्तेमाल करने के बाद भी सेम टाइम पर 18% की बैटरी बची. यानी बैटरी के मामले में यह एक दमदार स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसमें 18W फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी दिया है।

नतीजा: अगर आपका बजट 10 हजार के तक है तो यह फोन Vivo का U10 स्मार्टफोन आपको निराश नही करेगा. वैसे इस सेगमेंट में कई ऑप्शन आपको मिले जायेंगे. लेकिन इस फोन का डिस्प्ले, शानदार बैटरी और स्मूथ परफॉरमेंस इसकी खूबियां हैं.
Rating: 3.5/5