चीन की स्मार्टफोन कंपनी विवो ने अपना नया स्मार्टफोन V7 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 18,990 रुपये रखी है। इसे मैट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फिलहाल इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर समेत क्रेडिट कार्ड ऑफर दिए जा रहे हैं।
नया V7 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर फनटच ओएस 3.2 की स्कीन दी गई है। HD प्लस फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल है और स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें फिंगरप्रिंट की सुविधा बैक पैनल में है। इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट और f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं।