VingaJoy ने लॉन्च किया 8 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाला नया ब्लूटूथ स्पीकर, जानिये कीमत और खूबियां

नई दिल्ली: भारत की प्रमुख गैजेट्स एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड VingaJoy ने अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर Pocket Mein Rocket (SP–6560) मार्केट में लॉन्च किया है. यह स्पीकर कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ बढ़िया बैटरी बैकअप और शानदार साउंड देने का वादा करता है. आइये जानते हैं इसकी कीमत उर फीचर्स के बारे में.

कीमत और फीचर्स: VingaJoy (विंगाजॉय) के इस नए ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,599 रुपये है. यह नजदीकी सभी रिटेल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध होगा. इस स्पीकर की बॉडी मेटल की है जिसकी वजह से यह प्रीमियम नज़र आता है. यह एक पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर है इसलिए आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं.

पावर के लिए नए  VingaJoy SP–6560 स्पीकर में 400mAh की बैटरी लगी है और कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 8 घंटे का बैकअप देती है. इस स्पीकर की रेंज 11 मीटर है. आप इसे आसानी से अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, और IOS डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.

VingaJoy भारत की कंपनी है ऐसे में अगर आप एक मेड इन इंडिया बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप VingaJoy (विंगाजॉय) के इस नए ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में विचार कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने अपना नया 10,000 mAh पावरबैंक को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 2,499 रुपये है.

बता दें कि पिछले महीने ही VingaJoy ने भारत में अपना नया पावरबैंक लॉन्च किया है जिसकी क्षमता 10,000 एमएएच की है। VingaJoy के इस पावरबैंक की कीमत 2,499 रुपये है.