गैजेट एक्सेसरी ब्राण्ड U&i ने बेहद आरामदायक और लम्बी बैटरी लाईफ वाले तीन नए वायरलैस ऑडियो वियरेबल्स के लॉन्च की घोषणा की है। डेंजर प्लस सीरीज़ TWS ईयरबड्स और लॉलीपॉप सीरीज़ वायरलैस नैकबैण्ड 16 घण्टे तक का प्लेबैक देते हैं, वहीं बॉम्ब प्लस सीरीज़ के वायरलैस नैकबैण्ड पूरी तरह से चार्ज होने के बाद लगातार 24 घण्टे तक मनोरंजन का अनुभव प्रदान करते हैं।
डेंजर प्लस सीरीज़ TWS ईयरबड्स

U&i डेंजर प्लस सीरीज़ बेहद आरामदायक ईयरबड्स हैं। यह सिंपल और स्टाइलिश ईयरबड्स ऑडियो का शानदार परफोर्मेन्स देते हैं और 6 बेहतरीन रंगों- ग्रे, व्हाईट, ब्लू, रैड, ग्रीन, पिंक और यैलो में उपलब्ध हैं। ये ईयरबड्स कुछ आधुनिक तकनीकों से लैस हैं जैसे ईजी ऑटोमेटिक पेयरिंग औेर अडवान्स्ड डायरेक्शनल फाइंडिंग ब्लूटुथ V5.1, जो क्रिस्प ऑडियो, क्लियर कॉल्स, इंस्टेन्ट पेयरिंग और लम्बी कनेक्टिविटी रेंज में मदद करते है। 16 घण्टे तक की बैटरी लाईफ देने वाले ये ईयरबड्स 60 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाते हैं, इसका केस 250mAh बैटरी के साथ आता है जो 3-4 घण्टे में टॉपअप हो जाती है।
लॉलीपॉप सीरीज़ वायरलैस नैकबैण्ड
U&i के लॉलीपॉप सीरीज़ के नैकबैण्ड 16 घण्टे तक की बैटरी लाईफ देते हैं। त्वचा के अनुकूल सिलिकॉन टिप्स और ब्रेडेड वायर्स से बने ये बड्स बेहद आरामदायक फिट देते हैं, तो आप दिनभर भी आराम से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लूटुथ V5.0 चिप के साथ ये बेहतरीन कनेक्टिविटी और शानदार ऑडियो का अनुभव प्रदान करते हैं। लॉलीपॉप सीरीज़ USB Type-C पोर्ट के साथ फास्ट चार्ज हो जाते है। इसकी इंटरनल 130mAh बैटरी 10 मीटर की ट्रांसमिशन दूरी के साथ मात्र 2 घण्टे में चार्ज हो जाती है, और 300 घण्टे तक का स्टैण्डबाय टाईम देती है। लॉलीपॉप सीरीज़ 5 क्लासिकल ड्यूल टोन कलर्स- ब्लू, ब्लैक, यैलो, ग्रीन और रैड में उपलब्ध है- तो यह आपके डेली वियर के लिए बेहतरीन मैच होगा।
बॉम्ब प्लस सीरीज़ वायरलेस नैकबैण्ड
U&i की बॉम्ब प्लस सीरीज़ आकर्षक लुक वाला प्रीमियम वायरलैस नैकबैण्ड हैं जिसे मजबूत ब्रेडेड वायर्स, मैगनेटिक मैटल हाउसिंग तथा त्वचा के अनुकूल मुलायम सिलिकॉन बैण्ड के साथ डिज़ाइन किया गया है। ब्लूटुथ V 5.0 के साथ ये लम्बी दूरी में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी देते हैं। ये बड्स डीप बास और रिच ट्रेबल्स के साथ बेहतरीन ऑडियो परफोर्मेन्स देते हैं। नैकबैण्ड की मैटल हासिंग इसके फिट को बेहतरीन बनाती है, वहीं इंटरनल मैगनेट ज़रूरत पड़ने पर तुरंत प्ले/ पॉज़ करने में मदद करते हैं। 24 घण्टे के परफोर्मेन्स, 500 घण्टे के स्टैण्डबाय टाईम और माइक्रो-USB चार्जिंग के साथ इसकी बैटरी उद्योग जगत में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देती है। यह नैकबैण्ड पांच शानदार रंगों- पिंक, परपल, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध हैं, जो आपके रोज़ाना के आउटफिट के साथ मेच हो जाएंगे और इनको साथ आप थिएटर जैसा ऑडियो अनुभव पा सकेंगे।
उपलब्धता
नए लॉन्च किए गए ऑडियो वियरेबल्स 2999 रुपये की किफ़ायती कीमत पर देश भर में सभी U&i आउटलेट्स और अग्रणी रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।