आजकल पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है. इस समय मार्केट में कई टेक कंपनियां अपने-अपने ब्लूटूथ स्पीकर को मार्केट में लॉन्च करने में लगी हैं. भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी UBON ने नया वायरलेस स्पीकर BASS BOY को भारत लॉन्च किया है. इस स्पीकर में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है. इस स्पीकर पर कंपनी 6 महीने की वारंटी दे रही है. इसकी बिक्री सभी ई-कॉमर्स साइट और ऑफ लाइन स्टोर्स पर होगी.
UBON Bass Boy स्पीकर का डिजाइन सिलेंडर के आकार जैसा है जोकि काफी अच्छा है. इस डिजाइन की वजह से इसमें 360 डिग्री साउंड मिलता है. इस स्पीकर में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉल का मज़ा ले सकते हैं.
इस स्पीकर को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. इसके अलावा इस स्पीकर से आप एक छोटी पार्टी भी कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर श्रेष्ट ऑडियो देने में मदद करता है और आपकी पार्टी को यादगार भी बनाएगा.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में में USB पोर्ट और माइक्रो TF/SD कार्ड का सपोर्ट दिया है, माइक्रो एसडी कार्ड में आप अपने पसंदीदा सोंग्स को डाल कर इसमें म्यूजिक का मज़ा ले सकते है, यह फीचर काफी मजेदार रहेगा, उन लोगों के लिए जो म्यूजिक के दीवाने हैं. इसके अलावा इस स्पीकर के साथ FM रेडियो का भी ऑप्शन आपको मिलेगा.
इस स्पीकर को आप अपने iPhone, एंड्रॉयड फोन और लैपटॉप से कनेक्ट करने है. इस स्पीकर में 1200mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 7 तक घंटे के बैकअप का दावा किया गया है.