TVS Radeon अब दो नए कलर्स में हुई लांच, जानिये कीमत और फीचर्स

छोटे कस्बों और गावों को ध्यान में रखते हुए TVS  ने Radeon  को उतारा था और देखते ही देखते यह बाइक काफी पॉपुलर हो गई है। अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक को दो नए कलर्स Volcano Red और Titanium Grey में लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 50,070 रुपये (दिल्ली में एक्स-शो रूम) रखी है। हाल ही में Radeon ने एक लाख की बिकी का आंकड़ा पार लिया है।

इंजन

TVS Radeon  में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर दिया है। बाइक में लगा डिजिटल स्पीडोमीटर बेहद आकर्षित करता है और इसमें कई अच्छी जानकारियां भी मिलती हैं।

डायमेंशन और वजन

Radeon की लंबाई 2006mm,  चौड़ाई 705mm  और ऊंचाई 1070mm  है।  जबकि इसका व्हीलबेस 1265mm है वही इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। बाइक का वजन 112kg है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन दिया है जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। जिससे खराब रास्तों पर बेहतर आराम मिलता है।