TVS NTorq 125 BS6 को खरीदना हुआ महंगा, जानें नई कीमत

ऑटो डेस्क: TVS मोटर ने अपने स्टाइलिश स्कूटर TVS NTorq 125 को इस साल कंपनी ने इस स्कूटर को BS6 इंजन के साथ लांच किया है. और अब तीन महीने के बाद कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत में 910 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.

TVS NTorq 125 के ये सभी वेरिएंट की एक्स शो रूम इस तरह से है.

  • TVS NTorq 125 ड्रम वेरिएंट: 66,885 रुपये
  • TVS NTorq 125 डिस्क वेरिएंट: 70,885 रुपये
  • TVS NTorq 125 रेस एडिशन वेरिएंट: 73,365 रुपये

इंजन: बात इंजन की करें तो TVS NTorq में BS6,124.8cc इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है.यह इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है. BS6 NTorq का वजन 118 किलोग्राम है. स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 एक स्टाइलिश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर है. इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए उतारा गया है.

TVS NTorq की कीमतों में इजाफा करने से पहले कंपनी ने अपनी BS6 TVS Radeon की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है.कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 750 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपये हो गई है. BS6 TVS Radeon में 109.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Yamaha Fascino 125 से होगा मुकाबला: TVS NTorq का असली मुकाबला Yamaha Fascino 125 FI BS6 से है, जोकि एक काफी स्टाइलिश स्कूटर है. यह एक unisex स्कूटर के रूप में जाना जाता है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,230 रुपये हो गई है. इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि 8 Hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है. इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है. यह हल्का स्कूटर है ऐसे में इसे सिटी में राइड करना बेहद आसान बनता है, इसका कर्ब वजन 99 किलोग्राम है. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.