ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन को ध्यान में देखते हुए TVS मोटर ने अपने पॉपुलर स्कूटर Jupiter का नया स्मार्ट वर्जन Grande लॉन्च किया है। इस नए मॉडल में मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 59,648 रुपये ररखी गई है।
नए फीचर्स: Jupiter Grande में कई नए स्मार्ट फीचर्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक ऑप्शन भी दिया गया है।साथ ही इसमें डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंडिपेंडेंट अजस्टेबल शॉकर्स भी दिए गए हैं। फिलहाल Jupiter का यह नया स्मार्ट स्कूटर स्टारलाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल किया है ताकि ग्राहकों को यह ज्यादा आकर्षित करें।
इंजन: इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, Jupiter में मौजूदा 110 cc का इंजन लगा है जो 5.88 Kw की पावर और 8 Nm का टार्क देता है। एक लीटर में यह स्कूटर 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है।
कंपनी के वाइस प्रेज़िडेंट मार्केटिंग अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि बताया, ‘नया Jupiter Grande स्पेशल एडिशन का नया वर्जन है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें कई अच्छे और फीचर्स को शामिल किया है।