ऑटो डेस्क: TVS मोटर ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Jupiter और Jupiter ZX की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने इन दोनों स्कूते की कीमतों में 613 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की है, जिसकी बाद इनकी नई कीमतें क्रमश: 62,062 रुपये और 64,062 रुपये हो गई हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने Jupiter Classic की कीमत में 651 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 68,562 रुपये हो गई है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शो रूम हैं.
इंजन: TVS Jupiter के सभी स्कूटर्स में 110 cc इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है. यह इंजन 7.4 bhp की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है.ड्राइव के लिए इसमें ईको मोड और पावर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं.
फीचर्स: TVS Jupiter में LED हेडलैंप, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट USB चार्जर, एक्सटीरियर फ्यूल लिड, बड़ा 21 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, ट्यूबलेस टायर्स, 12 इंच के एलॉय व्हील्स, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स, हाइड्रॉलिक डैम्पर्स और 130 mm डुअल ड्रम ब्रेक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
TVS NTorq 125 BS6 को भी खरीदना हुआ महंगा
TVS ने NTorq 125 को इस साल BS6 इंजन के साथ लांच किया है. और अब तीन महीने के बाद कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत में 910 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
TVS NTorq 125 के ये सभी वेरिएंट की एक्स शो रूम इस तरह से है.
- TVS NTorq 125 ड्रम वेरिएंट: 66,885 रुपये
- TVS NTorq 125 डिस्क वेरिएंट: 70,885 रुपये
- TVS NTorq 125 रेस एडिशन वेरिएंट: 73,365 रुपये
इंजन: बात इंजन की करें तो TVS NTorq में BS6,124.8cc इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है.यह इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है. BS6 NTorq का वजन 118 किलोग्राम है. स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 एक स्टाइलिश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर है. इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए उतारा गया है.
TVS NTorq की कीमतों में इजाफा करने से पहले कंपनी ने अपनी BS6 TVS Radeon की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है.कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 750 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपये हो गई है. BS6 TVS Radeon में 109.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.