नई दिल्ली: TVS ने अपने पॉपुलर स्कूटर Jupiter को का नया ZX Disc वेरियंटलॉन्च कर दिया है जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. इस स्कूटर में कंपनी ने i-Touch start टेक्नॉलजी को शामिल किया है जो कि साइलेंट स्टार्टर है. दिल्ली में इस नए वेरियंट की कीमत 69,052 रुपये रखी है. नए Jupiter ZX स्कूटर में ग्राहकों के लिए मैट स्टारलाइट ब्लू, स्टारलाइट ब्लू और रॉयल वाइन समेत 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं
नए Jupiter में i-Touchstart टेक्नॉलजी लगी है जिससे बिना क्रैंकिंग नॉइज के साइलेंट और इंस्टैंट स्टार्ट का फायदा मिलता है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है, डिस्क ब्रेक की मदद से बेहतर ब्रेकिंग मिलती है. इससे स्कूटर राइड करने में दिक्कत नहीं होती और आत्मविश्वास बना रहता है. नए Jupiter ZX स्कूटर में ऑल-इन-वन लॉक मैकेनिज्म दिया गया है. सिंगल की-होल में ही इग्निशन, स्टीयरिंग लॉक, सीट लॉक और फ्यूल टैंक कैप ओपनर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इंजन की बात करें तो नए Jupiter में 110cc का इंजन लगा है जोकि Ecothrust Fuel injection (ET-Fi) टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 8 bhp की पावर और 8 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में 2 लीटर का ग्लोव बॉक्स दिया है. जबकि इसमें 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है, जिसमें आप अपना हेलमेट और एनी सामान रख सकते हैं. इस स्कूटर में 12 इंच के वील्स दिए गए हैं. वहीं इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.