जिस बाइक का भारत में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था आखिर वो आज लॉन्च हो गई। अपाचे RR 310 को लॉन्च करके TVS ने प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कदम रख दिया है। इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 2.05 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि यह कंपनी की पहली बाइक है जो 200cc से ऊपर के सेगमेंट में आई है। नई अपाचे एक फुल फेयर्ड बाइक है और इसका लुक्स काफी अक्रामक नजर आता है।
TVS Apache RR 310 के इंजन पर एक नजर
- इंजन: 312.2cc, सिंगल सिलिंडर,Fi इंजन
- पावर: 34ps@9700 rpm
- टॉर्क: 27.3 Nm at 7,700 rpm
- टॉप स्पीड: 160kmph
- 0-100 सिर्फ 2.9 सेकंड्स में
- ABS की सुविधा/ड्यूल डिस्क ब्रेक
- 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
बाइक का डिजाइन स्पोर्टी होने के साथ-साथ एयरोडायनामिक भी है। इसे इस तरह से बनाया है ताकि लम्बी दूरी पर भी राइडर को मैक्सिमम कम्फर्ट मिल सके। बेहतर ब्रेकिंग के बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग की भी सुविधा है। इस बाइक में रेस स्पेक KYB सस्पेंशन दिया है जिसे मोटो GP एक्सपर्ट ने टेस्ट किया है।