TVS मोटर लॉन्च करेगी नया स्कूटर

नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी TVS मोटर भारत में अपना नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। TVS मोटर की वेबसाइट पर एक टीजर देखा गया जिसमें एक मॉडल की टेललाइट दिखाई दे रही है। अगर उस टेललाइट की बात करें तो उसे देख कर लगता है जैसे वो कंपनी के स्कूटी जेस्ट की है ऐसे में यह बात साफ़ है की नया मॉडल जेस्ट का ही नया वैरिएंट हो सकता है।नए मॉडल में बीएस-4 नॉर्म्स वाला 110cc का इंजन आ सकता है और इसमें ऑटोहेडलैंप की सुविधा भी होगी। इसके अलावा नए स्कूटर में नए ग्राफिक्स के अलावा कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। वही इसमें नए USB चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

tvs-motiors-final-use-675x400_2

इंजन की बात करें तो नए स्कूटर में 110cc इंजन के साथ CVTi गियरबॉक्स लगा होगा जिसमें माइलेज और पॉवर का अच्छा तालमे ल देखने को मिलेगा। वैसे भारत में मौजूदा स्कूटी जेस्ट की कीमत 46,538 रुपये से लेकर 48,000 रुपये के बीच है। और यह यूथ में बेहद पॉपुलर स्कूटर भी है। इसमें 109.7cc का इंजन लगा है जो 8.02ps की पॉवर देता है और इसका मैक्सिमम टार्क 8.7nm है जेस्ट में CVTi गियर लगे है एक लीटर में यह 62 किलोमीटर की डोर तय कर सकता है।