TVS मोटर ने अपनी अपाचे सीरिज की अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 180 को मैट रेड कलर में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इनके स्टैंडर्ड वर्जन से मैट रेड वेरिएंट की कीमत 1 हजार रुपये अधिक है। अपाचे RTR 160 मैट रेड की कीमत 77,865 रुपये रखी है जबकि इसके और रियर डिस्क वेरिएंट की 80,194 रुपये रखी गई है। इसके अलावा अपाचे RTR 180 मैट रेड की कीमत 81,833 रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है।
दमदार इंजन: बात इंजन की करें तो अपाचे RTR 160 में 159.7cc का इंजन लगा है। जोकि 15.2bhp की पावर और 13.1Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, RTR 180 में 177.4cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जोकि 17.03bhp की पावर और 15.5Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों बाइक्स में 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस हैं।
शानदार फीचर्स: TVS ने अपाचे सीरिज को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इनके फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, हेडलाइट, इंजन काउल और रियर बॉडी को मैट रेड फिनिश दी है। RTR 160 के फीचर्स के तौर पर रेड रिम स्टिकर्स दिया गया है और 180 में व्हाइट रिम स्टिकर्स दिए गए हैं। हालांकि कंपनी ने इन वेरिएंट में ABS फीचर नहीं दिया है।