ऑटो डेस्क। TVS मोटर ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप बाइक अपाचे RR 310 को भारत में लॉन्च किया था लेकिन जो लोग इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं उनके लिए यह खबर अच्छी नहीं है। दरअसल कंपनी ने इस बाइक की कीमत बढ़ा दी है।
अपाचे RR 310 की शुरूआती कीमत अब 2,23,000 रुपये रखी (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इससे पहले इस बाइक की कीमत 2,15,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) थी। TVS ने कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी आधिकारित तौर पर दी है।
इंजन की बात करें तो बाइक में 312.2cc सिंगल सिलेंडर DOHC मिल इंजन दिया है जो लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 9,700 rpm पर 34PS की पावर और 7,700 rpm पर 27.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 160kmph है।
यह एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है। इसमें bi-LED हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और इंडीकेटर्स दिए गए हैं। बाइक में फुली डिजिटल और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है। बाइक का वजन 169.5kg है। बाइक के फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm पेटल डिस्क के साथ डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है।