TVS का जुपिटर बना 20 लाख से ज्यादा ग्राहकों की पसंद

TVS जुपिटर का नाम देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शुमार है और इसकी कीमत 49,666 रुपये से शुरू होती है। जुपिटर का सीधा मुकाबला होंडा के एक्टिवा से है

TVS के जुपिटर ने 2 मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने देश में इसे 4 साल पहले लॉन्च किया था। अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही जुपिटर को अच्छा रिस्पांस मिला है। समय-समय पर कंपनी ने इसके कई वेरिएंट्स भी पेश किये थे। TVS मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हल्दर ने बताया कि यह हमारे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है कि जुपिटर के आज 20 लाख से ज्यादा खुश ग्राहक हैं। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए आगे भीबेहतर प्रोडक्ट्स बनते रहेंगे।

इंजन की बात करें तो जुपिटर में 110cc का  सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8 bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है। एक लीटर में यह 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

TVS जुपिटर का नाम देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शुमार है और इसकी कीमत 49,666 रुपये से शुरू होती है। जुपिटर का सीधा मुकाबला होंडा के एक्टिवा से है जिसकी कीमत 50,730 रुपये से शुरू होती है। हांलाकि इस सेगमेंट में होंडा का एक्टिवा भी काफी मजबूत खिलाड़ी है और बिक्री के मामले में जुपिटर से कम भी नहीं है इस फेस्टिव सीजन में TVS अपने ग्राहकों के लिए कई अच्छे ऑफर्स लेकर आई है।