ऑटो डेस्क। ट्रायम्फ ने भारतीय बाइक बाजार में अपनी नई बोनेविल स्पीडमास्टर को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 11.12 लाख रुपये रखी गई है। नई बोनेविल स्पीडमास्टर कंपनी की ही बॉबर बाइक के प्लेटफार्म पर बेस्ड है, लेकिन यह डिजाइन और टूरिंग क्षमता के मामले में काफी अलग है।
इंजन की बात करें तो नई बॉनविल स्पीडमास्टर में 1200cc का हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है 76 bhp की पावर 6100 rpm पर देता हैं और 106 Nm टॉर्क 4000 rpm पर देता है और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए बाइक के इंजन को tune किया गया है।
इसके अलावा इसमें स्वेप्ट बैक हैंडलबार्स, फॉर्वार्ड-सेट फुटपेग्स और होस्ट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स दिया गया है। इसके अलावा बाइक में पूरी तरह LED लाइट, क्रूज़ कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, रोड और रेन ड्राइविंग मोड्स, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ कस्टमाइज़ेशन के कई सारे विकल्प दिए हैं।
जो लोग लॉन्ग राइड का मज़ा लेना चाहते हैं उनके लिए नई बॉनविल स्पीडमास्टर एक बेहतर बाइक साबित होगी, और यह इसलिए भी क्योकिं यह कम्पनी की एक सस्ती बाइक भी है।