Tecno Spark Power 2 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले

टेक डेस्क: Tecno ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Spark Power 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है.  इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बड़ी बैटरी और 7 इंच का डिस्प्ले है. यह फोन ऐसे ग्राहकों को लुभाएगा जो मोबाइल पर फिल्म, विडियो और गेम्स खेलना पसंद करते हैं. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

डिस्प्ले: नए Spark Power 2 में 7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है. डिस्प्ले बड़ा है ऐसे में इस पर मूवी, गेम्स और फोटो देखते समय आपको मज़ा आएगा.

परफॉरमेंस: नए Spark Power 2 में 2GHz का मीडियाटेक हीलियो P22 MTK6762 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जोकि 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 37 घंटे की कॉलिंग, 13 घंटे गेमिंग और 376 घंटे के स्टैंडबाय देगी.यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से  256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी: इस फोन में ब्लूटूथ v5, 4G LTE, वाई-फाई और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए हैं. इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन दिया गया है.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार रियर कैमरे दिए गये हैं, जिनमें प्राइम कैमरा 16 मेगापिक्सल का है,  दूसरा लेंस वाइड एंगल है, तीसरा लेंस मैक्रो लेंस है और चौथा लेंस डेफ्थ के लिए दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इस फोन में बोकेह, एआई बॉडी शेपिंग, गूगल लेंस, ऑटो सीन डिटेक्शन, एआर मोड और एआई ब्यूटी मोड जैसे कैमरा फीचर्स मिलेंगे.

कीमत: Tecno ने नए Spark Power 2 की कीमत 9,999 रुपये रखी है. इस फोन की फर्स्ट सेल 23 जून को रात 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.  इस फोन में आइस जेडिएट और मिस्टी ग्रे कलर ऑप्शन मिलेंगे.