Tecno Spark 5 भारत में हुआ लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले और AI क्वॉड कैमरा हैं बड़ी खूबियां

टेक डेस्क: एंट्री लेवल स्मार्टफोन स्मार्टफोन सेगमेंट Tecno ने भारत में अपना नया ‘Spark 5’  को लॉन्च कर दिया है. यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जोकि 6.6 इंच के डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आता है, इतना ही नहीं इसमें AI क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया है. फोन का डिजाइन प्रीमियम है और इसमें अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है.

कीमत और उपलब्धता: Tecno Spark 5 की कीमत 7999 रुपये रखी है. यह फोन आइस जेडाइट और  ऑरेंज कलर ऑप्शन में मिलेगा. यह फोन 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाई जा सकती है.22 मई से इसकी बिक्री अमेजन परशुरू होगी, जबकि 25 मई से 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी यह फोन उपलब्ध हो जाएगा.

कैमरा: Tecno Spark 5 के रियर पैनल में चार कैमरे मिलेंगे, इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और AI कैमरा दिया गया है. बेहतर फोटोग्राफी अनुभव के लिए फोन में मैक्रो फोटोग्राफी, बोके इफेक्ट, एआई एचडीआर और एआर मोड जैसे फीचर दिए गए हैं.

डिस्प्ले और फीचर्स: Tecno Spark 5 में 6.6 इंच का डिस्प्ले लगा है. जोकि काफी बड़ा है और ब्राइट भी है. मूवी और गेम्स खेलते समय आपको मज़ा आएगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें Quad-Core 2.0 GHz CPU मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट लगा है,  इस फोन में एंड्रॉएड 10 पर बेस्ड 6.1 एचआईओएस पर काम करता है. पावर के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है.