Tecno Cammon i2x रिव्यू, क्या इसे खरीदना चाइये?

  • रिव्यू: Tecno Cammon i2x
  • कीमत: 12,499 रुपये
  • रेटिंग: 3/5

टेक डेस्क। इस बार टेक्नो अपना नया स्मार्टफ़ोन Cammon i2x लेकर आये हैं, खास बात यह है कि यह कंपनी का पहला नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन है। आजकल नॉच डिसप्ले आजकल काफी चलन में है। कुछ समय इस फ़ोन के साथ बिताने के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानते हैं क्या यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफ़ोन होगा

कीमत: बात कीमत की करें तो Cammon i2x आपको मिलता है 12,499 रुपये में । अब इस कीमत में इस फ़ोन में कुछ मिल रहा है आये जानते हैं।

डिजाइन : यह पहली बार है जब टेक्नो का कोई फ़ोन इतना प्रीमियम दिखाई देता है, लुक्स के मामले में यह आपको पसंद आएगा है। इसका कर्वी डिजाइन आपको पसंद आएगा। टेक्नो कैमोन आई 2एक्स कंपनी का पहला बेजल लेस नॉच वाला स्मार्टफोन है।

डिस्प्ले: कंपनी का पहला बेजल लेस नॉच वाला स्मार्टफोन है। इस फोन को 1500 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच का डिसप्ले दिया गया है। डिस्प्ले अच्छा और इसके कलर्स बढ़िया हैं, मूवी, विडियो और फोटो देखते समय कोई दिक्कत नहीं होती, धूप में भी स्क्रीन पर आराम से देखा जा सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जोकि क्रमशः 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। कम रोशिनी में रिजल्ट बहुत खास नहीं आते, लेकिन अच्छी रोशिनी में कई अच्छे शॉट आप ले सकते हैं वही सेल्फी के लिए फोन ठीक रहा।

फीचर्स और परफॉरमेंस: Cammon i2x में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ओक्टा-कोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक MT6762 चिपसेट दिया है और यह एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित हाईओएस 4.1 पर काम करता है। फ़ोन की परफॉरमेंस ठीक है वही हैवी गेम्स के दौरान फ़ोन बहुत मजेदार नहीं होता, पावर बैकअप के लिए इसमें 3750एमएएच की बैटरी दी गई है जोकि एक दिन आराम से चल जाती है । टेक्नो कैमोन आई 2एक्स डुअल सिम 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। इसके आलावा इसके बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।

नतीजा: कुल मिलाकर फ़ोन अच्छा है। इसमें लगा मीडियाटेक प्रोसेसर ठीक है लेकिन यह बहुत फ़ास्ट नहीं है। इस प्रीमियम लुक्स और अच्छी बैट्री लाइफ इसके प्लस पॉइंट हैं। लेकिन इसकी  कीमत हमें थोड़ी ज्यादा लगी। इस फ़ोन को आप खरीद सकते हैं। हम इसे 5 में से 3 स्टार रेटिंग देते हैं।   

यह भी देखें: Tecno Cammon i2x रिव्यू, क्या इसे खरीदना चाइये?