Samsung Galaxy S21 FE 5G ने भारत में की एंट्री, आज से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

Samsung  का नया  फ़्लैशशिप स्मार्टफोन Galaxy S21 FE 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें कई अच्छे फीचर्स साथ काफी अच्छा डिजाइन देखने को मिलता है, इतना ही नहीं इस फोन में न सिर्फ  कलरफुल डिस्प्ले दिया है बल्कि इसमें बढ़िया कैमरा सेटअप मिलता है।आज से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

कीमत और बिक्री

Samsung के नए Galaxy S21 FE 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है, इसके   8GB रैम के साथ 128GB  स्टोरेज बेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी है जबकि इसके 8GB  रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 53,999 रुपये रखी है। इस फोन की आज से बिक्री सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है। खास बात यह है कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ‘Next Galaxy VIP Pass’ मिलेगा जिसकी मदद से यूजर्स Galaxy SmartTag मुफ्त में ले सकेंगे। इसकी कीमत 2,699 रुपये है।

डिस्प्ले

इस फ़ोन में 6.4 इंच का सुपर अमेलोड 2X फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि 120 रिफ्रेश रेट से लैस है, डिस्प्ले बेहद स्मूथ है। साथ यह कलरफुल और ब्राइट भी है। डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। 

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 12MP वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है।

दमदार प्रोसेसर

परफॉरमेंस के लिए नए Galaxy S21 FE को Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ उतारा है। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित  One UI 4 दिया गया है।