स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने स्मार्टफोन F7 की कीमत कम कर दी है । कंपनी ने इस फोन की कीमत को 3,000 रुपये तक घटा दिया है। अब F7 को नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इससे पहले सैमसंग ने Galaxy J6 की कीमत को 500 रुपये कम कर दिया था।
Oppo F7 की कीमत हुई कम: Oppo F7 दो वेरिएंट में मिलेगा, जोकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे 21,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब यह फ़ोन 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे अब 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 26,990 रुपये थी।
Oppo F7 के फीचर्स: इस फ़ोन में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 64-बिट मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग Galaxy J6 की कीमत में कटौती: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विट कर जानकारी दी है कि Galaxy J6 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 500 रुपये कम कर दिया गया है जिसके बाद इसे 15,990 रुपये है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध हैं। यह डिस्काउंट दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसके बाद 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,490 रुपये और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यही नहीं, सैमसंग वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रहा है।