Samsung ने अपनी A सीरीज में नया स्मार्टफोन Galaxy A70 को हाल ही में पेश किया है। इस नए स्मार्टफोन की कीमत 28990 रुपये रखी है। सैमसंग की तरफ से यह फोन हमें टेस्टिंग के लिए मिला। काफी समय हमने इस फोन के साथ बिताया। अगर आप Galaxy A70 को खरीदना चाहते हैं आप इस रिव्यू को जरूर पढ़ें क्योकिं यहां हम आपको बेहद आसान शब्दों में इस फोन के बारे में बता रहे हैं…

डिजाइन और डिस्प्ले: Samsung Galaxy A70 का डिजाइन थोड़ा स्टाइलिश है और यह आंखो को आकर्षित भी करता है। यह प्रीमियम लुक देता है। फोन का वजह 183 ग्राम है। इसके 3D कर्व्ड रियर पैनल की वजह से इसे पकडने में कोई दिक्कत नहीं होती है जोकि अच्छी बात है। यह फोने 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है दजिसका रिजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन में Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। बड़ी स्क्रीन होने की वजह से फ़ोन में विडियो और फ़ोन में मज़ा आता है। डिस्प्ले कलर्स काफी रिच हैं।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Galaxy A70 में 32MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा दिया गया है और यह वाकई अच्छा कैमरा सेटअप है। हमने इससे कई तरह की फोटो ली हैं और हमें कई अच्छे रिजल्ट भी मिलें। अगर सही रोशिनी हो आप इससे शनदार फोटोग्राफी कर सकते हैं। आप इस फ़ोन से 4K विडियो तक शूट कर सकते हैं इतना ही नहीं फोन में अल्ट्रा सुपर स्लोमोशन और स्लोमोशन विडियो भी बना सकते हैं। वही इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया है। जोकि काफी अच्छी सेल्फी लेता है।


परफॉरमेंस: Samsung Galaxy A70 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है इसके अलावा इसमें 6GB रैम और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। वही यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इस फ़ोन में 4500mAh की बैटरी 25W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ है। सेफ्टी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में हेडफोन्स के लिए Dolby Atmos सराउंड साउंड सपोर्ट दिया गया है। फ़ोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा, हैवी इस्तेमाल पर यह एक दिन से ज्यादा चल जाता है।

हैवी गेम्स खेलने पर भी यह बिलकुल भी परेशान नहीं करता लेकिन ज्यादा देर इस्तेमाल पर थोडा सा गर्म होने लगता है जोकि टेशन वाली बात नहीं है। इसकी परफॉरमेंस अच्छी है अभी 20 दिन हैवी इस्तेमाल के बाद भी किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली।

कुल मिलाकर फ़ोन नया और अच्छा है इसमें अच्छी क्वालिटी मिलती है। यह अपने हर सेक्शन में खरा उतरता है। 30 हजार रुपए की रेंज में एक प्रीमियम स्मार्टफोन का अनुभव प्रदान करता है।
Rating: Samsung Galaxy A70
4/5