स्मार्टफोन की दुनिया में जब भी इनोवेशन की बात होगी तो सबसे पहले नाम samsung का ही आएगा क्योंकि कंपनी ने हर बार कुछ नया करने की कोशिश की है और ग्राहकों को एडवांस्ड फीचर्स और डिजाइन वाले डिवाइस दिए हैं। Samsung Galaxy Z Fold3 5G इसका जीता-जागता उदाहरण है। इस फोन के साथ एक लम्बा समय हमने बिताया। आखिर क्यों Galaxy Z Fold3 5G है बेस्ट ? आइये आपको बताते हैं।
डिजाइन करता है इम्प्रेस
Samsung का Galaxy Fold3 5G स्मार्टफोन अब काफी बेहतर हुआ है, यह अब ज्यादा स्लीक और बेहतर नज़र आता है। इसके रियर में आपको LED फ़्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसके टॉप पर स्पीकर और तीन माइक्रोफोन दिए हैं। जबकि इसके नीचे की तरफ स्पीकर और एक माइक्रोफोन दिया है।फोन के राईट साइड पर पावरबटन कम फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉल्यूम रोकर कीज़ मिलती है। जबकि लेफ्ट में सिम ट्रे मिलती है। Galaxy Z Fold 3 5G का वजन 271 ग्राम है। Phantom Black कलर में यह वाकई इम्प्रेस करता है।
शानदार डिस्प्ले
Galaxy Fold3 5G में 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2208×1768 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा दूसरा डिस्प्ले 6.2 इंच की HD+ डायनेमिक एमोलेड 2X है और इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में वीडियो और फोटो देखने में वाकई मज़ा आता है क्योंकि अनफोल्ड के बार यह एक टैब में बदल जाता है और इसका डिस्प्ले बेहतर व्यू एक्सपीरियंस देता है। यह डिस्प्ले इतना ब्राइट है कि तेज धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं, और कोई दिक्कत नहीं होती।
कैमरा है खास
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और यही वाइड एंगल लेंस भी है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 12 मेगापिक्सल (f/2.4 अपर्चर)का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ डुअल OIS और 2x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा है। लो लाइट और रात में आप काफी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं, कोई ऐसी दिक्कत नहीं होती। इसका डायरेक्टर व्यू मोड से आप तीन अलग-अलग शॉट ले सकते हैं, वीडियो और फोटो के लिए अपको 10X ज़ूम का सपोर्ट मिलता है और रिजल्ट बेहतर आते हैं। खास बात यह है कि जब यह फोन फोल्ड होता है और आप इसमें कैमरा यूज़ कर रहे होते हैं और अगर आप फोन खोल दे (अनफोल्ड) कर दे तो कैमरा बड़ी स्क्रीन पर शिफ्ट हो जाता है। फ्रंट कैमरा हो या रियर कैमरा सेटअप, आपको काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। इसका पोट्रेट (Portrait )मोड काफी अच्छा है।
दमदार है परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर दिया गया है। लगातार इस्तेमाल करने पर भी यह फोन हैंग होने या गर्म होने की शिकायत नहीं करता। यह बेहद फ़ास्ट है। गेमिंग के दौरान भी यह कहीं से भी स्लो नहीं पड़ता, और हैवी से हैवी गेम्स भी इसमें आसानी से चलती है। बड़ी स्क्रीन की वजह से आप इसमें गेम्स का मज़ा ले सकते हैं। मल्टीटास्किंग के दौरान ज़रा भी दिक्कत नहीं आई, हांलाकि फोन में हल्का सा हीटिंग का इशू जरूर है लेकिन परेशानी की कोई बात नही हैं। साउंड के मामले में भी यह फोन अच्छा है और क्वालिटी साउंड मिलता है । इसमें 4400mAh की डुअल सेल बैटरी लगी है जिसके साथ वायर और वायरलेस दोनों चार्जिंग का सपोर्ट है। फुल चार्ज करने के बाद अभी तक नॉर्मल यूज़ पर यह एक दिन आराम से चल रही है।
कीमत और नतीजा
Samsung Galaxy Fold3 5G में दो वेरिएंट में है, इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है जबकि इसके 12GB+512G वेरिएंट की कीमत 1,57,999 रुपये है । यहं Phantom Black और Phantom Green कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है। यह एक शानदार स्मार्टफोन है, फोल्ड होने के बाद यह स्लिम हो जाता है जिससे इसे आसानी से यूज़ किया जा सकता है। बिजनेस क्लास लोगों को यह फोन काफी पसंद आएगा। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो Samsung Galaxy Fold3 5G आपके लिए है।