Samsung Galaxy Z Fold3 5G: डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स के मामले में करता है इम्प्रेस

प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung ने हर बार एक के बाद एक स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं, और यही वजह है कि लोगों का भरोसा Samsung पर कम नहीं हुआ और यह भरोसा और भी मजबूत हुआ है. नए-नए इनोवेशन की वजह से स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung काफी स्ट्रोंग प्लयेर बन गया है. अब जब बात इनोवेशन और एडवांस्ड फीचर्स वाले स्मार्टफोन की करें तो इस Samsung की गैलेक्सी सीरिज सबसे ऊपर ही रहती है. इस सीरिज में Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन Samsung की तरफ से नई पेशकश है. Samsung Galaxy Z Fold3 5G  हमारे पास आ गया है और इस रिपोर्ट में हम कर रहे हैं इसका फर्स्ट इम्प्रेशन रिव्यू, आइये जानते हैं नए Galaxy Z Fold3 5G के बारे में.

डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन के मामले में Galaxy Fold3 5G इस बार ज्यादा स्लीक और बेहतरीन नज़र आता है. इसका फील वाकई दिल खुश कर देने वाला है. यह बेहद प्रीमियम स्मार्टफोन है और हाथ पर इसकी ग्रिप भी ठीक रहती है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसके अलावा इसके टॉप पर स्पीकर और तीन माइक्रोफोन दिए हैं. जबकि इसके नीचे की तरफ स्पीकर और एक माइक्रोफोन दिया है.फोन के राईट साइड पर पावरबटन कम फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉल्यूम रोकर कीज़ मिलती है. जबकि लेफ्ट में सिम ट्रे मिलती है.

Galaxy Z Fold 3 5G की लंबाई 258.20 mm, चौड़ाई 128.10 mm, थिकनेस 6.40 mm और वजन 271.00 ग्राम है. Phantom Black कलर में यह वाकई इम्प्रेस करता है.

डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy Fold3 5G में 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2208×1768 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा दूसरा डिस्प्ले 6.2 इंच की HD+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स है और इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन में वीडियो और फोटो देखने में वाकई मज़ा आता है क्योंकि अनफोल्ड के बार यह एक टैब में बदल जाता है और इसका डिस्प्ले बेहतर व्यू एक्सपीरियंस देता है.

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए  नए Galaxy Z Fold 3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और यही वाइड एंगल लेंस भी है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है. दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 12 मेगापिक्सल (f/2.4 अपर्चर)का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ डुअल OIS और 2x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है. सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा है.अगर आप वाकई बेहतरीन फोटो या बीड़ियो शूट करना पसंद करते हैं तो यकीन मानिए यह फोन आपको निराश होने का मौका नहीं देगा. Review रिपोर्ट में हम आपको इस फोन से लिए गये कुछ सैंपल शेयर करेंगे.  

प्रोसेसर और बैटरी

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G  में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4400mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ वायर और वायरलेस दोनों चार्जिंग का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में में फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है. फ़ोन के बॉक्स में भी इस बार चार्जर नहीं मिलेगा.

कीमत, वेरिएंट और कलर्स

Samsung Galaxy Fold3 5G (12+256GB): INR 149999 (Phantom Black and Phantom Green)

Samsung Galaxy Fold3 5G (12+512GB): INR 157999 (Phantom Black and Phantom Green)