बनी कालरा: प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung का कोई जवाब नहीं हैं,हर बार कंपनी एक के बाद एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिवाइस लॉन्च कर रही है. Samsung ने अब अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘Galaxy Z Fold 2’ को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 पार्ट 2 वर्चुअल इवेंट में इस फोन को पेश किया है. इससे पहले कंपनी Galaxy Fold, Galaxy Z Flip को पेश कर चुकी है, लेकिन नया Galaxy Z Fold2 इस बार कई लेटेस्ट फीचर्स और अपग्रेड्स के साथ आया है. नया Galaxy Z Fold 2 में अब पहले से ज्यादा बड़े फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ आया है, इतना ही नहीं इसमें अल्ट्रा थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन की मिलती है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
कीमत और उपलब्धता
नए Samsung Galaxy Z Fold 2 को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अमेरिका में इस फोन की कीमत $1,999 यानी करीब 1,48,300 रुपये है. इस फोन में मायस्टिक ब्लैक और मास्टिक ब्रोंज कलर ऑप्शन मिलते हैं. इस फोन की बिक्री 18 सितंबर से होगी और यह दुनिया के 40 देशों में उपलब्ध होगा. इस फोन प्री-बुकिंग शुरू हो गई है.

स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Z Fold 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1,768×2,208 पिक्सल है. जबकि मुड़ने के बाद इसमें 6.2 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले मिलेगी. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया है, साथ ही इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा.
बैटरी और कनेक्टिविटी
नए Galaxy Z Fold 2 में 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जबकि कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी.इतना ही नहीं इसमें एक्सलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, गाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और RGB सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं.

कैमरा
फोटोग्राफी और विडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 12MP + 12MP + 12MP रेजॉलूशन वाले तीन लेंस दिए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें HDR10+, ग्रुप सेल्फी ऑटो सीन ऑप्टिमाइजेशन, बिक्सबी विजन, लाइव फोकस और पैनोरमा मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं जिससे आप बेहतर शॉट्स ले सकते हैं. इस फोन से 4K और 960fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते हैं. जल्द ही नए Galaxy Z Fold 2 का रिव्यू हम आपके लिए लेकर आयेंग.