Samsung ने भारत में Galaxy Z Flip3 5G और Galaxy Z Fold3 5G को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों डिस्मार्टफोन 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. दोनों ही स्मार्टफोन बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम हैं. Galaxy Z Flip3 5G की कीमत 84999 रुपये से शुरू होती है जबकि Galaxy Z Fold3 5G कीमत 149999 रुपये से शुरू होती है. इन दोनों फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX8 की रेटिंग मिली है. आइये जानते हैं इनकी फुल कीमत और फीचर्स के बारे में.
कीमत, वेरिएंट और कलर्स
Galaxy Flip 3 5G (8+128GB): INR 84999 (Phantom Black and Cream)
Galaxy Flip 3 5G (8+256GB): INR 88999 (Phantom Black and Cream)
Galaxy Fold3 5G (12+256GB): INR 149999 (Phantom Black and Phantom Green)
Galaxy Fold3 5G (12+512GB): INR 157999 (Phantom Black and Phantom Green)
ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स
Galaxy Z Flip3 5G और Galaxy Z Fold3 5G की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए प्री-ऑर्डर ऑफर में 7000 रुपये तक अपग्रेड वाउचर और HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के उपयोग पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक है। ग्राहक एक साल के लिए मुफ्त Samsung Care+ के एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन के योग्य होंगे, जिसकी Galaxy Z Fold3 5G की प्री-बुकिंग पर 7,999 रुपये और Galaxy Z Flip3 5G की प्री-बुकिंग पर 4,799 है. इसके अलावा, जिन ग्राहकों ने पहले से ही Galaxy Z Flip3 5G और Galaxy Z Fold3 5G को प्री-रिजर्व किया है, उन्हें फ्री में Galaxy SmartTag मिलेगा.इन दोनों फोन की बिक्री 10 सितंबर से होगी.

Samsung Galaxy Z Flip के फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 3 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2640 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा कवर डिस्प्ले 1.9 इंच की है. फोन में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI पर काम करता है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है और इसके साथ OIS का सपोर्ट है.दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है.सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।–[-कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसमें 3300mAh की डुअल सेल बैटरी मिलेगी जोकि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy Z Fold 3 के फीचर्स
इस फोन 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2208×1768 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है.वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की HD+ डायनेमिक फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और यही वाइड एंगल लेंस भी है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है. दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ डुअल OIS और 2x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है. सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा है. इसमें 4400mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ वायर और वायरलेस दोनों चार्जिंग का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है.