Samsung Galaxy Watch 3 Review: स्टाइल के साथ आपकी सेहत का भी रखती है पूरा ध्यान

बनी कालरा: एक तरफ जहां तमाम चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां एक दूसरे के डिजाइन को कॉपी करने में लगी है वहीं Samsung कंपनी अपने ओरिजिनल डिजाइन के साथ ग्राहकों को लुभा रही है. स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी कंपनी लगातार बेहतर काम कर रही है, अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Galaxy Watch 3 को लॉन्च किया है, जोकि 41mm और दूसरी 45mm डायल साइज़ में है. कंपनी की तरफ से इसका LTE कनेक्टिविटी, 45mm वेरिएंट हमें रिव्यू के लिए मिला. आइये जानते हैं इसके बारे में.

डिजाइन और डिस्प्ले: Samsung Galaxy Watch 3 का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसका डिजाइन है, यह एक दम रियल वॉच की तरह नजर आती है. इसका वजन 53.8 ग्राम है,  हल्की होने की वजह से इसे पहनते समय कोई दिक्कत नहीं होती. इसका स्ट्रीप इस बार लेदर का रखा है. इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनी है जोकि बेहद प्रीमियम है. इस वॉच का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन इसकी क्वालिटी और फिनिशिंग वाकई इम्प्रेस करती है. Mystic Black कलर में  यह वाकई खूबसूरत नज़र भी आती है.

Galaxy Watch 3 में 1.4 इंच का गोलाकार Super AMOLED डिस्प्ले (360×360 पिक्सल) लगा है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass DX की कोटिंग है. डायल स्क्रॉल के अलावा इसमें टच स्क्रीन सपोर्ट भी है. इसका टच रिस्पॉन्स भी बहुत बेहतर है. डिस्प्ले बेहद रिच और कलरफुल है जिसकी वजह से डायरेक्ट सनलाइट में भी आप बेहतर व्यू पा सकते हैं और कोई दिक्कत नहीं होती. इस वॉच के डायल (Bezel) को गोलाई में घुमाया जाता है और यह नेविगेट कराता है.

आपकी सेहत कर रखती है ध्यान: Galaxy Watch 3 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन, रनिंग कोच, फॉल डिटेक्शन और हेल्थ सर्विस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं इसमें बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट और गेस्चर कंट्रोल भी शामिल है. सेंसर्स  की बात करे तो इसमें पीपीजी सेंसर, ईसीजी, SpO2 सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, बैरोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर दिए गए हैं.

अगर आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखना चाहते हैं तो यह वॉच आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. इस वॉच में पैदल चलने से लेकर दौड़ने को ट्रैक करने की सुविधा देती है.  आप अपने डेली वर्क आउट में यह पता लगा अकते हैं कि आपने कितनी कैलोरी को बर्न किया है. इसके अलावा यह कई एक्टिविटी तो अपने आप ही ट्रैक कर लेती है. इतना ही नहीं स्विमिंग और टेबल टेनिस जैसे एक्टिविटी को भी यह ऑटोमेटिक ट्रैक करती है. इसमें हार्ड रेट सेंसर और स्ट्रेस मॉनिटर भी है, लेकिन कई बार टेस्टिंग के दौरान रिजल्ट बहुत ज्यादा सटीक नहीं मिले, थोड़ा सा अंतर देखने को मिलता है, इसके अलावा इसमें ऑक्सिमीटर जैसे  कुछ खास फीचर्स भी हैं जोकि बेहतर रिजल्ट देते हैं. ओवरआल फिटनेस के लिहाज से यह कई मामलों में एक बेहतर ऑप्शन है.

स्पेसिफिकेशन Galaxy Watch 3 में Exynos 9110 चिपसेट लगा है, इसमें 1.15 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर देखने को मिलता है. Watch 3 LTE वेरियंट में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, लेकिन यूजर्स के लिए लगभग 4.3 GB ही उपलब्ध होता है. रैम कम होने पर भी इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आती, यह स्मूथ है और शिकायत को मौका भी नहीं देती, और  यह सब संभव हो पाया है इसके अच्छे सॉफ्टवेटयर की वजह से. यह वॉच, टाइजन ओएस 5.1 पर काम करती है जोकि वन यूआई 2.0  पर बेस्ड है. इस वॉचको यूज़ करने में काफी मज़ा आता है, यह आसानी से एन्ड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाती है.

इसमें 340mAh की बैटरी लगी है, नॉर्मल यूज़ पर यह 2 दिन आसानी से चल जाती है, वैसे हमरे हिसाब से बैटरी बैकअप को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता है. इतना ही नहीं चार्ज होने में इसे थोड़ा वक़्त भी लता है. इस स्मार्टवॉच को पहन कर आप स्वीमिंग भी कर सकते हैं क्योंकि यह IP68 वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें  4G कनेक्टिविटी इनेबल करने के लिए ई-सिम सपोर्ट मिलता है. इसमें GPU भी दिया गया है. इस वॉच में स्पीकर और माइक की भी आपको मिलती है, जिसकी मदद से आप स्मार्टवॉच से डायरेक्टली कॉल ले सकते हैं. इस वॉच के स्पीकर से ही बात करने कोई दिक्कत नहीं होती यदि आप किसी बंद कमरे में इसका इस्तेमाल करते हैं. इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है.

इसमें कॉन्टैक्ट सिंक होते हैं, अगर आपका स्मार्टफोन स्विच ऑफ भी होता है तब भी आप फोन से कॉल मैनेज कर सकते हैं. इसमें NFC इनेबल हैजिसकी मदद से न सिर्फ चार्जिंग के काम आता है बल्कि पेमेंट में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, इस वॉच  में सैमसंग पे इनेबल है और मशीन पर इसे टैप कर आप पेमेंट कर सकते हैं, और यह फीचर आपको वाकई पसंद आएगा.

नतीजा: Samsung Galaxy Watch 3 (45mm) की कीमत 38,990 रुपये है. यह एक प्रीमियम प्रोडक्ट है.इसकी क्वालिटी काफी शानदार है जिसकी वजह से यह लम्बे समय तक आपका साथ नहीं छोड़ेगी, साथ ही इसमें फीचर्स की भरमार है. यह समय तो दिखाती ही है लेकिन उससे भी ज्यादा यह आपको स्मार्ट भी बनाती है और आपकी सेहत का भी ध्यान रखती है. बिना सिम और फोन बंद होने पर कॉलिंग फीचर का मज़ा आपको इसमें मिलता है.हमारे हिसाब से अगर आप एक बेस्ट स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप Samsung Galaxy Watch 3 के बारे में जरूर विचार करें.

Motor Tech India Rating: 4.5/5