Samsung Galaxy Tab S7 Review: अब तक का सबसे पावरफुल और स्मूथ Tab

बनी कालरा: आज के समय में Tab एक लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल हम अलग-अलग कामों में करते हैं.  ऑफिस वर्क से लेकर घर पर बच्चे इसे अपने प्रोजेक्ट में भी इस्तेमाल करते हैं. Tab की बात हो और Samsung का नाम न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. Samsung अपनी Galaxy Tab सीरिज को हर बार बेहतर करके मार्केट  में पेश कर रही है. इस बार कंपनी ने नए Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को पेश किये हैं. इस रिपोर्ट में हम Galaxy Tab S7 का रिव्यू कर रहे हैं. तो क्या यह वाकई एक शानदार Tab है ? आइये जानते हैं.

डिजाइन और फील: नया Galaxy Tab S7 पहली ही नज़र में आपको पसंद आएगा. इसमें काफी अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है. इसका कर्वी डिजाइन मुझे पसंद आया है. इसमें 4 स्पीकर्स दिए हैं. जोकि 2 ऊपर और 2 नीचे हैं. जबकि पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. Galaxy Tab S7 का वजन 495 ग्राम है. लेकिन यह बहुत हैवी फील नहीं देता. काफी समय आप इसके साथ बिता सकते हैं.

डिस्प्ले: नए Galaxy Tab S7 में  11-इंच के WQXGA (2,560×1,600 पिक्सल) एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट 274ppi पिक्सल डेंसिटी है जोकि 16 मिलियन कलर्स से लैस है. डिस्प्ले वाकई शानदार है. यह कलरफुल और शार्प है. इस Tab पर म्यूजिक, मूवी, वीडियो गेम्स खेलते समय वाकई मज़ा आता है, और आपके पूरे पैसे तो यहीं वसूल हो जाते हैं. हम सभी जानते हैं कि इस समय  Samsung से बेस्ट डिस्प्ले किसी और ब्रांड्स में देखने को नहीं मिलते.

प्रोसेसर,रैम और बैटरी: बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें Octa-Core क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है. यह अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है. यह 6GB+128GB वेरिएंट में है, माइक्रो SD कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा सकते हैं. पावर के लिए इसमें 8000mAh की बैटरी लगी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, हालांकि इसमें बॉक्स में 15W का चार्जर मिलता है.  Tab S7 में हमने कई हैवी गेम्स को प्ले किया और सभी गेम्स बिना किसी परेशानी से आसानी से आपना काम करती है.

बैटरी बैकअप के मामले में भी यह Tab S7 काफी बेहतर रहा. साउंड के इसमें AKG और Dolby Atmo का सपोर्ट मिलता है.  चार स्पीकर्स की वजह से साउंड लाउड और क्लियर रहता है. अगर आप इस टैब पर कोई फिल या गेम खेल रहे हैं तो इसका साउंड आपको जरूर पसंद आएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.0, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.

S-Pen: नए Galaxy Tab S7 में  S-Pen की सुविधा मिलती है, जोकि अब पहले से ज्यादा एडवांस्ड है, जिसके साथ एयर गेस्चर का सपोर्ट है. S-Pen यूज़ करते समय आपको रियल Pen जैसा अनुभव मिलेगा.  S-Pen की मदद से आप स्क्रीन शॉट लेकर उस पर लिख सकते हैं. Tab S7 में  S-Pen का इस्तेमाल ऑफिस प्रेजेंटेशन में भी काफी काम आएगा.  इतना ही नहीं इसमें डिजाइनिंग का काम भी काफी अच्छे से किया जा सकता है. आप अपने प्रोजेक्ट भी आसानी से बना सकते हैं. Galaxy Tab S7 पर काम करना बेहद आसान है.

Tab S7 के साथ की-बोर्ड अटैच्ड करने से यह लैपटॉप की तरह वर्क करता है, इसका Dex मोड इसे और भी उपयोगी बना देता है. और यह इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट भी है. फिलहाल मैं ऑफिस का काम इसी पर कर रहा हूं और मुझे काफी मज़ा भी आ रहा है.

कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Galaxy Tab S7 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें से एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. जबकि सेल्फी के लिए  इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है.

फोटो और वीडियो के समय मुझे काफी अच्छे रिजल्ट मिले, हांलाकि इस कोरोना काल में बहुत ज्यादा कैमरा टेस्ट करने का मौका नहीं मिला लेकिन जितना भी मैंने इसे यूज़ किया, मुझे इस टैब से काफी अच्छे रिजल्ट मिले.

कीमत: नए Galaxy Tab S7 की कीमत 63,999 रुपये है, यह चुनिंदा रिटेल आउटलेट, सैमसंग शॉप, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.इसमें मिस्टिक ब्रॉन्ज, मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन आपको मिलेंगे. जबकि Keyboard cover की कीमत 15,999 रुपये है.

नतीजा: Samsung Galaxy Tab S7 एक प्रीमियम, पावरफुल लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट है. इसे ऑफिस वर्क के अलावा फन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.  आसानी से इसे कैरी किया जा सकता है. samsung की बोर्ड (ऑप्शनल एकेसरीज) की मदद से यह लैपटॉप की कमी को भी पूरा करता है. बिना किसी रुकावट यह अपना काम बखूबी करता है.  इसमें बढ़िया बैटरी बैकअप मिलता है, साथ ही इसकी परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती इस समय मार्केट में कई टैब आपको आसानी से मिल जायेंगे, लेकिन अगर आप एक भरोसेमंद और बेस्ट क्वालिटी टैब खरीदना चाहते हैं तो Samsung का नया Galaxy Tab S7 आपके लिए है.

Motor Tech India Rating: 4.8/5