बनी कालरा। भारत में Samsung ने अपना नया Galaxy Tab S6 को उतारा है। Galaxy Tab सीरिज को कंपनी लगातार बेहतर करती रही है। Galaxy Tab S6 को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद Galaxy Tab S6 का रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं, क्या यह बेस्ट एंड्राइड टेबलेट साबित होता है और क्या यह इसे खरीदना वाकई फायदेमंद है? आइये जानते हैं

कीमत: Samsung ने Galaxy Tab S6 को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत Rs 59,900 है। यूजर्स ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon India के अलावा Samsung shop से खरीदा जा सकता है। साथ ही ये ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। ये cloud blue और mountain grey कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस की खरीदारी के लिए HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को Rs 5,000 तक का कैशबैक प्राप्त होगा। इसके अलावा लॉन्च ऑफर के तौर पर Rs 5,499 की कीमत में कीबोर्ड कवर साथ दिया जाएगा। जबकि इसकी ओरिजनल कीमत Rs 10,999 है।

डिजाइन: Samsung Galaxy Tab S6 बेहद स्लिम मॉडल है यह 5.7mm पतला है। इसके ऊपर और नीचे कुल चार स्पीकर्स दिए गये हैं, नीचे टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है। जबकि राईट में वोलुम रोकर की के साथ bixby बटन दिया है। इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी कैमरा और रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है और इसके ठीक नीचे, S-Pen के लिए जगह दी गई है। इसका वजन 420 ग्राम है। कुल मिलाकर Galaxy Tab S6 का डिजाइन बेहद प्रीमियम और आकर्षित है।

डिस्प्ले: नए Samsung Galaxy Tab S6 में 10.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। डिस्प्ले बेहद रिच है और इसके कलर्स काफी मजेदार है, धूप में आसानी से डिस्प्ले को देख सकते हैं। इस Tab पर विडियो देखना और गेम्स खेलना बेहद मजेदार है, साथ हीं इसका साउंड आपको निराश होने का मौका ही नहीं देगा, इसमें चार AKG स्पीकर्स दिए हैं।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy Tab S6 में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिससे आप फुल hd विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं जबकि इसके रियर में 13MP+5MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है और इससे आप UHD विडियो शूट कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट और रियर कैमरे बेहतर हैं और काफी अच्छे रिजल्ट आपको मिलते हैं। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल भी आपको मिल जाता है जिससे आप ग्रुप फोटोग्राफी और विडियो शूट कर सकते हैं।

परफॉरमेंस: इस डिवाइस में परफॉरमेंस Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर पर काम करता है और इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह एंड्राइड 9 आधारित OneUI पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,040mAh की बैटरी दी गई है जो एक दिन आराम से निकाल देती है। अगर आप इस्तेमाल ज्यादा है, लेकिन नार्मल इस्तेमाल पर यह एक दिन से ज्यादा बैकअप देती है। इस डिवाइस में के स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। टैबलेट के साथ आपको S-पेन भी दिया गया है जो इसकी प्रोडक्टिविटी को काफी अच्छा बनाता है इसमें किसी भी ऑफिस डाक्यूमेंट्स पर आसानी से साइन कर सकते है। अगर आप एक डिज़ाइनर है तो भी यह एक उपयोगी डिवाइस के तौर पर आपका साथ निभाएगा। इस टैब पर डाक्यूमेंट्स एडिट करना, इन्टरनेट सर्फिंग और म्यूजिक प्लेबैक जैसे काम मल्टी-टास्किंग काम आसानी से किये जा सकते हैं। खास बात यह है कि इस पर लैपटॉप के बिना भी लगभग सभी काम बेहतर तरीके से कर सकते है। लगातार हैवी इस्तेमाल करने के बाड भी इसमें हैंग होने जैसी दिक्कत सामने नहीं आई, और यह स्मूथ ही रहा।

Samsung Dex का नया वर्जन में पहले से थोड़ा बेहतर हुआ है। ट्रैकपैड का इस्तेमाल करने के अलावा आप इसमें एक्सटर्नल माउस भी कनेक्ट कर सकते हैं जिससे आपको डेस्कटॉप वाला अहसाह मिलेगा। लेकिन फिर भी हमारे हिसाब से कंपनी को इसके Dex मोड को थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत है। क्योंकि कई बार एप्प Dex Mode में काम नहीं करती है जिस वजह से आपको बार बार मोड चेंज करना पड़ता है।

नतीजा: नया Galaxy Tab S6 एक ऐसा टैब है जो इसे iPad पर भी भारी पड़ता है। इसका शानदार डिस्प्ले और जबरदस्त साउंड क्वालिटी आपको यूट्यूब, वीडियो, गेम्स, नेटफ्लिक्स, वेब सीरिज, और फोटो देखने का अनुभव बेहतर बनता है। आप इसे ई-बुक रीडर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें ब्लू-लाइट फिल्टर है जिसे ऑन करने पर आँखों पर असर नहीं पड़ता, एंटरटेनमेंट के लिए यह वाकई लाजवाब डिवाइस है। साथ ही आप इस ऑफिस का काम, प्रेजेंटेशन, PPT जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। Galaxy Tab S6 पर कीबोर्ड अटैच्ड करके लैपटॉप की तरह काम तो कर सकते हैं पर इसे लैपटॉप के विकल्प के तौर पर हमेशा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। लेकिन इस S-पेन, Dex मोड और बिल्ट इन कीबोर्ड की मदद से इसकी प्रोडक्टिविटी को काफी बढ़ाया जा सकता है। यह एक प्रीमियम प्रोडक्ट है जो इसकी Galaxy Tab S6 पर कीबोर्ड अटैच्ड करके लैपटॉप की तरह काम तो कर सकते हैं पर इसे लैपटॉप के विकल्प के तौर पर हमेशा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

लेकिन इस S-पेन, Dex मोड और बिल्ट इन की-बोर्ड की मदद से इसकी प्रोडक्टिविटी को काफी बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इसका की-बोर्ड आसानी से अटैच्ड तो हो जाता है लेकिन सेफ्टी पूरी तरह से नहीं मिल पाती, ऐसे में इसका इस्तेमाल तभी किया जाए जब इसकी जरूरत हो, वैसे Galaxy Tab S4 के लिए जिस तरह का Keyboard Book Cover कंपनी ने पेश किया था मेरे हिसाब से वह सबसे बेहतर था क्योंकि उसमें ज्यादा सेफ्टी देखने को मिली थी।

यह एक प्रीमियम और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट है जो 59,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध है और फिलहाल मार्किट में दूर-दूर तक इसे टक्कर देने वाला दूसरा एंड्रॉइड टैबलेट मौजूद नहीं है, अगर आप एंटरटेनमेंट, ऑफिस वर्क और प्रेजेंटेशन के लिए एक हाई परफॉरमेंस क्वालिटी टैबलेट की तलाश में हैं तो Galaxy Tab S6 को आप खरीद सकते हैं।
रेटिंग: 4.5/5