Samsung Galaxy Tab S6 Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टेक डेस्क : टैबलेट सेगमेंट में Samsung ने अपना नया टैबलेट Galaxy Tab S6 Lite को भारत में लॉन्चकर दिया है. जानकरी के लिए बता दें कि यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Tab S6 का ही लाइट वर्जन है.लेकिन इस टैब में भी कंपनी ने S-Pen की सुविधा दी है.

Galaxy Tab S6 Lite को खास Kids और स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस टैब के साथ मिलने वाले S-Pen को अलग से चार्ज करने जरूरत नहीं है, यह टैब के साथ अपने आप ही चार्ज हो जाता है. S-Pen को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए इसका वजन सिर्फ 7.03 ग्राम है जबकि टैब का वजन 467 ग्राम है. इस टैब की बॉडी मैटेल की बनी है.

डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन: Galaxy Tab S6 Lite में 10.4 इंच का डिस्प्ले लगा है. इस टैब में वर्चुअल असिस्टेंट बिक्सबी का भी सपोर्ट मिलता है, स्टूडेंट्स के लिये  इसमें  सारे एप्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस टैब के लिए कंपनी ने नेटफ्लिक्स और स्पॉटिफाई से भी पार्टनरशिप की है. बेहतर साउंड के लिए इसमें AKG के डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जिससे इसमें डॉल्बी एटमॉस 3D साउंड मिलता है. इसमें कॉलिंग और मैसेजिंग की भी सुविधा दी गई है.  कंपनी के मुताबिक इस टैब को पूरा परिवार आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.

कीमत और ऑफर्स : Galaxy Tab S6 Lite में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है.  इसके सिर्फ वाई-फाई वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि इसके LTE वर्जन की कीमत 31,999 रुपये रखी है. इस टैब पर कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसमें 11,900 रुपये की कीमत वाला Galaxy Buds+ आपको सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 4,999 रुपये की कीमत वाला Galaxy Tab S6 Lite बुक कवर सिर्फ 2,500 रुपये में मिलेगा. 17 जून से इस टैब की बिक्री Samsung के स्टोर, अमेजन इंडिया, रिटेल स्टोर और तमाम ई-कॉमर्स साइट पर शुरू होगी.