Samsung Galaxy Tab S5e Review: पोगो की-बोर्ड के साथ टैब और लैपटॉप दोनों का मजा

Samsung ने हाल ही में अपना Galaxy Tab S5e मार्किट में उतारा है। यह टैब 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें एक वाईफाई वर्जन है जिसकी कीमत 35,999 रुपये है और दूसरा वाईफाई+एलटीई वर्जन जिसकी कीमत 39,999 रुपये रखी है। लेकिन हम आपके लिए लेकर वाईफाई वेरिएंट का रिव्यू। अगर आप एक नया टैब खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर देखें।  

Galaxy Tab S5e का डिजाइन: Samsung का Galaxy Tab S5e बेहद स्लीक और प्रीमियम है। सिल्वर कलर में यह बेहद लुभावना नज़र आता है। यह 5.5mm पतला है और इसका कुल वजन 400 ग्राम है इसलिए इसे कैरी करना आसान है। Galaxy Tab S5e के राइड साइड पर पावर की/फिंगरप्रिंट, वोलुम की और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट की जगह दी गई है वही इसमें 4 स्पीकर्स दिए गये हैं जोकि 2 ऊपर की तरफ और 2 इसके नीचे हैं। ये स्पीकर्स AKG और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं। साथ नीचे टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग पॉइंट दिया हुआ है। इसकी फिट और फिनिश काफी बेहतर है। डिजाइन के मामले में यह ग्राहकों को लुभाने का दम रखता है।  

Galaxy Tab S5e का डिस्प्ले: Galaxy Tab S5e में 10.5-इंच का WQXGA  sMOLED डिस्प्ले मिलता है।  जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2560 x 1600 पिक्सल, 288 ppi पिक्सल डेंसिटी और 16:10 असपैक्ट रेशियो है। डिस्प्ले काफी रिच है। धूप में भी आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टैब में विडियो देखना, फोटो देखना काफी मजेदार रहा। इसके अलावा अगर आप गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो यह आपको निराश नहीं करेगा। इसके अलावा आप इसे, स्कूल, कालेज, या ऑफिस में PPT और प्रेज़न्टेशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पहले से इंस्टाल है जोकि आपके रेगुलर यूज के लिए बेस्ट है। इसमें 7040mAh की बैटरी लगी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फिलहाल काफी इस्तेमाल करने के बाद यह डेढ़ दिन आराम से निकाल देता है और अगर बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं हैं तो 2 दिन आसानी से चल जाता है।

कैमरा: नए Galaxy Tab S5e में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। जबकि और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। रियर कैमरा से UHD विडियो और फ्रंट कैमरे से फुल HD विडियो शूट किया जा सकता है। इससे विडियो कालिंग करना काफी मजेदार रहा।

अगर आप कही घूमने जा रहे हैं तो आप अपने अच्छे मोमेंट्स इस टैब से कैप्चर कर सकते हैं।    

परफॉरमेंस: इस टैब में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर लगा है। वही यह 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है लेकिन इस स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें लगा प्रोसेसर स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह टैबलेट पोगो कीबोर्ड सपोर्ट के साथ आता है। यह मूल रूप से उपयोग कर्ताओं को टेबलेट पर कीबोर्ड को संलग्न करने और लैपटॉप की तरह उपयोग करने की अनुमति देता है। साथ ही, यह टैबलेट के कवर के रूप में भी काम करता है।

इसे आसानी से कनेक्ट करना और इस्तेमाल करना आसान है। वही इस टैब में Dex मोड की मदद से Dex मोड और टैबलेट मोड के बीच स्विच करने के लिए एक सरल विकल्प दिया है, जो बहुत समय बचाता है। इतना ही इस पर काम करना बेहद आसन है।  यह टैब OneUI के साथ एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS / A-GPS, USB टाइप- C पोर्ट है। 

नतीजा: नया Galaxy Tab S5e एक प्रीमियम और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट है। पोगो कीबोर्ड की मदद से इसे लैपटॉप की तरह आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बढ़िया बैटरी बैकअप मिलता है, साथ ही इसकी परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती।  आप Galaxy Tab S5e को खरीद सकते हैं क्योकिं यह न सिर्फ टैब का काम करता है बल्कि लैपटॉप की तरह भी इसे यूज कर सकते हैं।      

RATING: 4/5