Samsung Galaxy S21 Ultra 5G Review: आखिर क्यों है ये बेस्ट प्रीमियम कैमरा स्मार्टफोन ? जानिये

बनी कालरा:  दुनिया में हर साल Samsung की नई Galaxy सीरिज का इंतजार किया जाता है, और हर बार कंपनी कुछ नया बेहतर लेकर आती है, इस बार भी Samsung Galaxy ‘S’ सीरिज में काफी कुछ नया देखने को मिला है. हम बात कर रहे हैं Samsung की Galaxy S21 सीरीज के बारे में. कंपनी ने इस सीरिज में तीन नए स्मार्टफोन को पेश किया है, जिनमें Galaxy S21, Galaxy 21 Plus और Galaxy S21 Ultra 5G शामिल हैं.  लेकिन के लिए हमें मिला नया Galaxy S21 Ultra 5G, इस रिपोर्ट में इसके डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के बारे में और आपको बताने जा रहे हैं. आखिर क्यों है ये बेस्ट प्रीमियम कैमरा स्मार्टफोन ? आइये जानते हैं.

बेस्ट डिजाइन वाला प्रीमियम स्मार्टफोन

इस बार Samsung ने नए Galaxy S21 Ultra 5G के डिजाइन में नयापन दिया है. वैसे कंपनी हर बार गैलेक्सी सीरीज में एक्सपेरिमेंट करती आई है. नए Galaxy S21 Ultra में सबसे खास बात इसका रियर कैमरा डिजाइन है जोकि उभरा हुआ है, और बॉडी से मिलता है, यह डिजाइन काफी शानदार नज़र आता है. फ़ोन के टॉप पर माइक्रोफोन्स दिए हैं, जबकि नीचे की तरफ सिम कार्ड ट्रे, चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और माइक्रोफोन दिया है, जबकि इसके राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मिलेगा, जबकि लेफ्ट साइड पर कुछ नहीं दिया है. फोन का फ्रेम मेटल का है और बॉडी ग्लास की है. इसका बैक पैनल मैट फिनिश में है, जिस पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते. Phantom ब्लैक कलर में यह फोन इतना खूबसूरत नज़र आता है कि जितनी बार फोन को देखो, तो बार-बार देखने का मन करेगा. फोन का वजन 227 ग्राम है.

डिस्प्ले ऐसा कि बार-बार देखने को करता है मन

नए Galaxy S21 Ultra 5G में 6.8 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी डेंसिटी 551PPI, और इसका  रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह एक खास डिस्प्ले हैं जोकि अपने आप 10Hz से 120Hz तक अपने आप चलता है, जिससे बैटरी की बचत होती है. डिस्प्ले का डिजाइन कर्व्ड और डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है. अब इस पर एस पेन का भी सपोर्ट मिलेगा, लेकिन पेन आपको अलग से खरीदना होगा. डिस्प्ले बेहद रिच और कलरफुल है, इतना शानदार एडवांस्ड डिस्प्ले किसी दूसरे स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता. ये डिस्प्ले ऐसा है कि बार-बार इसे देखने को मन करता है और फोटो, वीडियो और गेम्स खेलने में काफी मज़ा आता है.  इसके कलर्स आंखों में नहीं चुभते, और ऑटोमेटिक डिस्प्ले ब्राइटनेस एडजस्टमेंट भी बखूबी काम करता है, ऐसे में ज्यादा समय आप इसे फोन के साथ बिता सकते हैं.

कैमरे ने जीता दिल 

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Galaxy S21 Ultra 5G  में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिनमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर F/1.8 है, इसमें ऑटो फोकस फेस डिटेक्शन मिलता है, इसका व्यू 83 डिग्री है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसका दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का जोकि एक अल्ट्रा वाइड लेंस है, इसका अपर्चर F/2.2 है. इसके अलावा तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 100X जूम मिलता है. इसके साथ लेजर ऑटो फोकस भी है. वहीं इसका चौथा लेंस भी 10 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 3X डिजिटल जूम मिलता है. इस फोन से काफी शानदार फोटो और वीडियो शूट किये जा सकते हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है.

इस फोन से कई फोटो हमने क्लिक की हैं और यकीन मानिये इतने शानदार रिजल्ट हमें मिले हैं जिसका कोई जवाब नहीं है. फोटोग्राफी के दौरान हर बारीक डिटेल्स आपको देखने को मिलती है. इतना ही नहीं इसका ज़ूम काफी सटीक रिजल्ट देता है. फोटो में कलर और डीटेल शानदार मिलते हैं.अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो आपको इस फोन से कोई शिकायत नहीं होगी. वीडियो में पोट्रेट मोड को पहले मॉडल की तुलना में काफी बेहतर है. रात में भी वीडियो अच्छे नतीजे देता है. फोन से ली गईं कुछ फोटो यहां शेयर कर रहे हैं.

 

कैमरे के साथ एक दिक्कत जरूर आती है कि ज्यादा देर यूज़ करने में कैमरे वाला हिस्सा थोड़ा गर्म होता है.

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए नए Galaxy S21 Ultra 5G में Exynos 2100 प्रोसेसर दिया है, यह फोन 12GB LPDDR5 रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है जो USB PD 3.0 की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैटरी के साथ 25W की वायर फास्ट चार्जिंग और 4.5 वॉट की रिवर्स चार्जिंग मिलती है.  फोन की बैटरी फुल चार्ज करने पर एक दिन आराम से निकाल देती है. इस फोन पर हमने में कई हैवी गेम्स खेले और यकीन मानिए इस दौरान कोई दिक्कत नहीं आई, इस फोन में FAU-G, और World Cricket Championship 3 – WCC3 जैसे गेम खेले, जोकि काफी स्मूथ रहे.  फोन में गेम लॉन्चर भी है जो कि गेम को ऑप्टिमाइज करता है. हैवी यूज़ के दौरान फोन हीट जरूर होता है लेकिन यह फोन की परफॉरमेंस पर कोई खास असर नहीं डालता. मल्टीटास्किंग के दौरान यह फोन बिलकुल भी निराश होने का मौका ही नहीं देता.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है. फोन में अल्ट्रासोनिक इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जोकि काफी फ़ास्ट है. फोन में Samsung DeX का भी सपोर्ट है जिसकी मदद से आप फोन और लैपटॉप दोनों से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं. यह एंड्रॉयड 11 आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है जोकि काफी स्मूथ है.

इस बार बॉक्स है अलग

नए Galaxy S21 Ultra 5G का बॉक्स इस बार काफी अलग है, बॉक्स काफी स्लिम है क्योंकि इस बार बॉक्स में चार्जर और इयरफोन नहीं मिलेंगे. बॉक्स में आपको सिर्फ एक Galaxy S21 Ultra यूनिट, यूजर मैन्युअल, सिम कार्ड इजेक्टर और टाइप-सी टू टाइप-सी केबल मिलती है. हाल ही में एपल ने भी अपने नए डिवाइस के कुछ ऐसा ही किया है, लेकिन Samsung ने भी एपल के नक्शेकदम पर चलते हुए इस बार ग्राहकों को निराश किया है, अगर फोन के साथ ईयरफोन, कवर, और एडाप्टर मिलता और काफी बेहतर होता, क्योंकि Samsung हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए एक वैल्यू फॉर मनी ब्रांड रहा है.

नतीजा

नए Samsung Galaxy S21 Ultra 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो अपने डिजाइन, फीचर्स, कैमरे और परफॉरमेंस के मामले में निराश होने का मौका नहीं देता. हांलाकि इसमें थोड़ा हीट होने की भी समस्या देखने को मिलती है , जिस पर कंपनी को ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप एक भरोसमंद और मल्टीटास्किंग प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आप नए Samsung Galaxy S21 Ultra 5G के बारे में विचार कर सकते हैं.

Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की कीमत: 1,05,999 रुपये

Motor Tech India Rating: 4.7/5