नई दिल्ली: Samsung ने अपने पावरफुल स्मार्टफ़ोन Galaxy S20 FE को अब 5G के साथ लॉन्च कर दिया है. खास बात है कि इसमें अब आपको नया Snapdragon 865 प्रोसेसर तो मिलेगा ही साथ ही इसकी Introductory कीमत पर इसे लॉन्च किया है जोकि आपको इसे खरीदने पर मजबूर का देगी.
कीमत और ऑफर्स: नए Galaxy S20FE 5G को Introductory कीमत में लॉन्च किया है गया है. इस फोन की MOP कीमत 55,999 रुपये है लेकिन इंस्टेंट कैशबैक के तहत इस पार 8000 रुपये का फायदा आपकी मिलेगा, जिसके बाद इस फोन की इफेक्टिव कीमत 47999 तय होती है. और इस कीमत में ऐसा फ्लैगशिप डिवाइस का मिलगा वाकई फायदे का सौदा साबित होता है. इस डिवाइस की बिक्री आज से (31, march 2021) से शुरू हो गई है. आप उसे Samsung.com, Amazon.in, Samsung के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और लीडिंग रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं.
प्रोसेसर और बैटरी: नए Galaxy S20FE 5G में अब नया Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलेगा, जोकि काफी दमदार और भरोसेमंद है. यह फोन Android 10 पर आधारित One UI 2.5 पर काम करता है. इसके अलावा यह dual-SIM (Nano+eSIM) सपोर्ट के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट मिलता है. इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.
डिजाइन और डिसप्ले: नए Galaxy S20 FE के रियर में LED फ़्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. यह फोन बेजल लेस डिजाईन से लैस है, फोन का डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा. इस फोन में इनफिनिटी O डिसप्ले दिया है. इसमें 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले लगा है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले बेहद रिच और कलर फुल है. हमने पहले भी कहा है कि सैमसंग से बेस्ट डिस्प्ले आपको किसी और स्मार्टफोन ब्रांड के में देखने को नहीं मिलेंगे. इसमें ऊपर की तरफ पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है. खास बात यह है कि इस पंच-होल का साईज़ महज 3.34mm है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है.
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy S20 FE के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के कैमरा में 30X सुपर जूम, नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए हैं.जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. फ़ोन का कैमरा 4K वीडियो और 60fps मोड को सपोर्ट करता है.