Samsung Galaxy S10 Lite Review: दमदार परफॉरमेंस के साथ लाजवाब फोटोग्राफी का मजा

बनी कालरा: Samsung का नया Galaxy S10 Lite भारत में आ चुका है, इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी है. हाल ही में हमने इस फोन का फर्स्ट इम्प्रेशन आपके लिए किये था, लेकिन अब इस रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं, क्या वाकई इसकी परफॉरमेंस दमदार है? यहां हम बहुत ही आसान भाषा में आपको इस फोन के बारे में बता रहे हैं.

परफॉरमेंस: सबसे पहले बात करते हैं Samsung Galaxy S10 Lite की परफॉरमेंस के बारे में, इस फ़ोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फ़ोन में लगा प्रोसेसर काफी पावरफुल है और बिना किसी परेशानी के काम करता है. इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलता है. हैवी यूज़ और हाई ग्राफिक्स वाली गेम्स खेलने के दौरान इस फोन में कोई दिक्कत नहीं हुई, यह आराम से चलता है और इसकी परफॉरमेंस स्मूथ रहती है. इस फोन में हैवी फाइल्स भी आसानी से ओपन होती हैं

काफी देर विडियो देखते समय और इंटरनेट पर समय बिताने के बाद भी फ़ोन में हीटिंग की कोई दिक्कत ही नहीं हुई. इसमें लगी 4500mAh की बैटरी, 25 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, बहुत ज्यादा यूज़ करने के बाद यह बैटरी डेढ़ दिन आराम से निकाल देती है.सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जो काफी फ़ास्ट काम करता है. मल्टीटास्किंग यूजर्स को नया Galaxy S10 Lite निराश होने का मौका तो नहीं देगा. फ़ोन के एप्प्स तेजी से ओपन होते हैं, यह फोन क्विक रेस्पोस करता है. “अगर आप एक पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यकीन मानिये Samsung का Galaxy S10 Lite निराश होने का मौका नहीं देगा”

प्रीमियम डिजाइन: Samsung का नया Galaxy S10 Lite डिजाइन के मामले में हमें पसंद आया, यह  प्रीमियम फील देता है. यह स्लीक है और एक हाथ से इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसका रियर लुक सबसे ज्यादा आकर्षित करता है, क्योंकि यहां पर कैमरा सेटअप दिया है. फ़ोन का बैक प्लास्टिक का है और यह ग्लास जैसा लुक देता है, खास बात यह है कि अगर फोन कभी गिर भी जाए तो इसके टूटने की संभावना नहीं होती, जबकि जिन स्मार्टफोन में पीछे ग्लास लगा होता है उनके टूटने के चांस बढ़ जाते हैं. फोन का वजन 186 ग्राम है. यह वाकई खूबसूरत सा दिखने वाला स्मार्टफोन है.

लाजवाब डिस्प्ले: नए Galaxy S10 Lite में 6.7 इंच Full HD+, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले काफी रिच और ब्राइट है, धूप में भी आप आराम से अपना कंटेंट इसमें देख सकते हैं. इस फोन में विडियो, फोटो और गेम्स खेलते समय वाकई मज़ा आता है. इसमें  कई वालपेपर्स आपको मिल जाते हैं आप अपनी जरूरत और मूड के हिसाब से इन्हें बदल सकते हैं. लेकिन जिस कीमत में यह फोन आता है उस कीमत में आजकल अन्य स्मार्टफोन कंपनियां 90Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पेश कर रही हैं, आगर इस फोन में ऐसा ही कुछ देखने को मिलता और बेहतर रहता.

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy S10 Lite  के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें प्रमुख कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो  f/2.0 अपर्चर के साथ है, जबकि दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ है तो वहीं तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ है. कंपनी ने यहां सुपर स्टीडी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसा फीचर दिया है जो विडियो और फोटो दोनों के साथ काम करेगा, विडियो बनाते समय स्मूथ शॉट्स कैप्चर किये जा सकेंगे.

मुझे विडियो बनाना काफी पसंद हैं और मुझे यह फोन काफी इम्प्रेस करता है, फ़ास्ट मूविंग विडियो शॉट्स कैप्चर करने पर कही कोई दिक्कत नहीं होती और रिजल्ट बेहतर काफी बेहतर मिलते हैं. वहीं फोटो क्लिक करते समय यह काफी बेहतर रिजल्ट देता है. कम रोशिनी में भी काफी डिटेल्स वाली फोटो आप क्लिक कर सकते हैं.सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जोकि लाजवाब सेल्फी लेता है. फ्रंट कैमरे से हमने कई विडियो भी बनाये उर रिजल्ट हमें काफी अच्छे मिले.

नतीजा: Samsung का नया Galaxy S10 Lite कई मायनों में एक शानदार और पावरफुल डिवाइस है. काफी इस्तेमाल करने के बाद भी इसकी परफॉरमेंस ने कहीं भी साथ नहीं छोड़ा. इस फोन में दिए गये कैमरा सेटअप से आप काफी अच्छी फोटोग्राफी और विडियोग्राफी कर सकते हैं. लो लाइट में भी यह अच्छे रिजल्ट देता है. और सबसे खास बात इसकी कीमत है, इस समय स्मार्टफोन मार्केट में डिस्प्ले और क्वालिटी के मामले में Samsung सबसे आगे है. नया Galaxy S10 Lite एक फुल पैसा वसूल स्मार्टफोन साबित होता है.

Rating: 4.6/5

ये हैं खास

प्रीमियम डिजाइन

शानदार डिस्प्ले

हाई परफॉरमेंस

बेहतरीन कैमरा सेटअप

कीमत

बेस्ट बिल्ड क्वालिटी

ये नहीं है खास

औसत ईयरफोन

3.5mm जैक की कमी