Samsung Galaxy Note20 Ultra 5G Review: एक True फ्लैगशिप स्मार्टफोन जो आपके स्मार्टफोन यूज़ करने का बदल देगा अंदाज

बनी कालरा: Samsung  की Galaxy Note सीरिज हमेशा से ही यूजर्स को लुभाती आ रही है. हर बार कंपनी ने इस सीरिज को बेहतर ही किया है. इस Note सीरिज को सबसे अलग और खास बनता है इसका डिजाइन और S-Pen. हाल ही में Samsung ने अपनी नई Galaxy Note20 5G सीरिज को पेश किया है, इस सीरिज में Galaxy Note20 और Galaxy Note20 Ultra स्मार्टफोन पेश किया गये हैं. Samsung की तरफ से मुझे Galaxy Note20 Ultra 5G रिव्यू मिला है. कुछ टाइम इस नए स्मार्टफोन से साथ बिताने के बाद इसका रियल रिव्यू मैं आपके लिए लेकर आया हूं. अगर आप नए Galaxy Note20 Ultra 5G को खरीदने जा रहे हैं तो इस रिव्यू को जरूर पढ़ें.

यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जोकि गोरिला ग्लास 7 के साथ आता है. इसमें कई ऐसे लेटेस्ट फीचर्स हैं जो इसे काफी खास बनाते हैं. मिस्टिक ब्रोंज कलर में यह फोन हमें मिला है और यकीन मानिए यह कलर आपको इतना भायेगा कि आपका मन बार-बार इसे देखने को करेगा. इस फोन की कीमत 104,999 रुपये है जोकि इसके 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की है.

प्रीमियम डिजाइन: नए Galaxy Note20 Ultra का डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम है. यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जोकि गोरिला ग्लास 7 की सुरक्षा के साथ आता है, यह पुराने गोरिला ग्लास से काफी ज्यादा improved है साथ ही इस फोन को भी ज्यादा सेफ बनता है. कंपनी का दावा है कि नया ग्लास हार्ड, रफ सतहों पर 2 मीटर की गिरावट से भी फोन को बचा सकता है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की तुलना में गोरिल्ला ग्लास 7 अब 2x बेहतर स्क्रैच प्रतिरोध प्रदान करता है.

नए Galaxy Note20 Ultra का सबसे खास अट्रैक्शन इसका बैकसाइड पर दिया गया कैमरा मॉड्यूल है जोकि थोड़ा बड़ा है और काफी कूल नज़र आता है. मिस्टिक ब्रोंज कलर की मदद से  यह फोन काफी काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है. इसके बैकसाइड पर सॉफ्ट टच मटिरियल दिया है जिसे आप फील कर सकते हैं.इस स्मार्टफोन का बैक ग्लास से बना है जबकि इसका साइड मैटल फ्रेम का बना है. इसके टॉप पर सिम कार्ड स्लॉट और एक माइक्रोफोन मिलता है, जबकि इसके राईट साइड में पावरबटन और ठीक ऊपर वॉल्यूम रोकर की मिलते हैं. जबकि इसके नीचे लेफ्ट की तरफ एस-पेन की पोजीशन दी गई है.

इसके बगल में एक स्पीकर मिलता है जोकि काफी लाउंड है और क्लियर साउंड मिल जाता है, साथ में एक माइक्रोफोन भी दिया है.डिजाइन और क्वालिटी के मामले में यह अब तक सबसे बेहतरीन दिखने वाला स्मार्टफोन है. हाथ में पकड़ते समय आपको लगेगा कि वाकई आपके हाथ में एक सुपर फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.

बेहतरीन डिस्प्ले: हम सभी जानते हैं कि Samsung से बेस्ट डिस्प्ले कोई और नहीं बनाता. नए Samsung Galaxy Note20 Ultra 5G में डायनामिक  AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले लगा है. यह डिस्प्ले अब तक का सबसे बेहतरीन डिस्प्ले है और इसमें बैजेल्स एक दम खत्म कर दिये हैं. डिस्प्ले काफी ज्यादा रिच. ब्राइट और कलरफुल है. यह आंखों के तनाव को कम करने के लिए नीली रोशनी को काफी कम कर देता है. फोटो और विडियो देखने के अलावा गेम्स खेलते समय यह डिस्प्ले काफी कूल रहता है और काफी समय इस फोन के साथ आ बिता सकते हैं. इसका adaptive120Hz  स्क्रीन रीफ्रेश रेट से फोन मक्खन की तरफ स्मूथ रहता है. इसका इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्केनर काफी फ़ास्ट है.

जबरदस्त कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी और विडियो शूट के लिए नए Galaxy Note20 Ultra 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें 108 MP का प्राइम कैमरा दिया है जोकि वाइड एंगल के साथ आता है. जबकि 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का ही टेलीफ़ोटो कैमरा दिया है. वहीं साथ में लेज़र AF सेंसर और LED फ़्लैश लाइट की सुविधा मिलती है. इस फोन का रियर कैमरा सेटअप काफी पावरफुल है. कई फोटो इस फोन से लिए हैं और यकीन मानिए हमें उम्मीद से बेहतर रिजल्ट मिले हैं..इसका वाइड एंगल कैमरा,अल्ट्रा वाइड  कैमरा और टेलीफोटो कैमरा DSLR जैसी फोटो लेने में मदद करता है. बेहतर रोशिनी में तो रिजल्ट अच्छे आते ही हैं बल्कि लो लाइट में कमाल की फोटो मिलती है. यहां पर Samsung की तारीफ करनी होगी .फोटो के कलर्स नेचुरल आते हैं और बेहद रियल लगे हैं.छोटे से पौधे का पत्ता भी Macro मोड की वजह से क्लियर नज़र आता है और Bokeh का सपोर्ट फोटो में जान डाल देता है.

फोन से दिए गये कैमरा सेटअप से HD, FHD,UHD और 8K विडियो शूट करने की आज़ादी मिलती है .खास बात यह है कि इसमें प्रो विडियो साइज़ में 120fps मोड पर विडियो शूट किये जा सकते हैं जोकि एकदम स्मूथ और लाइव एक्सपीरियंस देते हैं. इसमें ज़ूम इन माइक वाला भी फीचर भी मिल जाता है यानी विडियो ज़ूम करते समय आवाज़ भी ज़ूम होती है. इस फोन एक काफी बेहतरीन विडियो शूट किये जा सकते हैं, यह 50X ज़ूम को सपोर्ट करता है. इसका सेल्फी कैमरा इम्प्रेस करता है और काफी अच्छे रिजल्ट देता है.

सेल्फी के लिए फोन में 10 MP का कैमरा इसके फ्रंट में मिलता है जोकि नेचुरल और काफी अच्छी सेल्फी लेने में मदद करता है. फोटोग्राफी और विडियो के लिए कैमरा सेक्शन में कई फिल्टर्स दिए है. फ्रंट कैमरे से HD से लेकर UHD मोड पर 60fps मोड पर विडियो शूट किये जा सकते हैं जोकि वाकई काफी अच्छा फीचर है. अगर आप फोटोग्राफी और वीडियो की अच्छी समझ रखते हैं तो आप नए Galaxy Note20 Ultra 5G से सिनेमा क्वालिटी विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे एक प्रोफेशनल कैमरे के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन से ली कई कुछ फोटो मैं यहां शेयर कर रहा हूं.

कैसी है परफॉरमेंस?: नए Galaxy Note20 Ultra 5Gमें Samsung ने अपना खुद का Exynos 990 प्रोसेसर दिया है. यह एक फ़्लैशशिप प्रोसेसर है, जोकि काफी ज्यादा फ़ास्ट और पावरफुल है. यह फोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB/512GB UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ है. पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जोकि सुपर फ़ास्ट चार्ज और फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फुल चार्ज होने के बाद फोन की बैटरी एक दिन आराम से निकाल देता है जोकि इस फोन के लिए एक प्लस पॉइंट है.

 इतना ही नहीं फ़ास्ट फ़ाइल ट्रांस्फर के लिए अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) तकनीक दी गी है. इस फोन में हैवी गेम्स एक दम मक्खन की तरफ स्मूथ और फ़ास्ट चलती हैं. यह फोन बिना रुके और हैंग हुए काफी जबरदस्त परफॉरमेंस देता है.

हांलाकि काफी देर यूज़ करने पर यह हल्का सा गर्म होता है लेकिन परफॉरमेंस पर कोई फर्क नज़र नहीं आया. 

S-Pen: फोन में दिया गया S-Pen पहले से ज्यादा एडवांस्ड है और इसेअपग्रेड किया गया है. S-Pen आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है. इतना ही नहीं इसमें पिछले सीरीज की तरह ही कई जेस्चर कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं.

S-Pen यूज़ करते समय आपको रियल Pen जैसा अनुभव मिलेगा. S-Pen की मदद से आप स्क्रीन शॉट लेकर उस पर लिख सकते हैं. इसमें Microsoft Gaming कंट्रोल दिया गया है.

नतीजा: Samsung का नया Galaxy Note20 Ultra 5G बिजनेस यूजर्स को टारगेट करता है. इसकी कीमत 104,999  रुपये है. प्रीमियम एंड्राइड स्मार्टफोन सेगमेंट में यह अब तक का सबसे बेहतरीन और पावरफुल स्मार्टफोन है, क्योंकि इसमें प्रीमियम डिजाइन, हाई क्वालिटी मेटीरियल देखने को मिलता है, साथ ही इसकी परफॉरमेंस एक पल के लिए भी निराश होने का मौका नहीं देती. इस फोन की सबसे बड़ी ताकत इसका S-Pen है जिसे आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बखूबी इस्तेमाल कर पायेंगे. इसमें कई ऐसे लेटेस्ट फीचर्स हैं जो किसी और स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलते.

अगर आप वाकई एक पावरफुल और प्रीमियम स्मार्टफोन स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपके पास बजट की कोई दिक्कत नहीं है तो Samsung के नए Galaxy Note20 Ultra को जरूर खरीदें. यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है. और इस फोन के साथ आपको Samsung का भरोसा भी मिलता है.

Motor Tech Rating: 4.8/5