बनी कालरा: Samsung Days सेल शुरू हो गई है, जोकि 17 से 23 सितम्बर 2020 तक चलेगी और इस सेल में Samsung हाल ही में लॉन्च हुए अपने Galaxy Note20 स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर दे रही है. ऑफर के तहत ग्राहक इस पूरे 15 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. फेस्टिव सीजन से पहले कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारी कर ली है.
कीमत और ऑफर्स: Galaxy Note20 की MOP कीमत 77,999 रुपये है, लेकिन कंपनी इस फोन पर 9,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. इतना ही नहीं अगर HDFC कार्ड से इस फ़ोन की खरीद पर एक्स्ट्रा 6,000 रुपये का भी कैशबैक ऑफर किया जा रहा है, जिसके बाद अब Note 20 की इफेक्टिव कीमत 62,999 बनती है. ग्राहकों के लिए यह एक बेस्ट डील है. इसलिए आज ही अपना नया Note 20 स्मार्टफोन खरीदें. गैलेक्सी नोट सीरीज अपनी क्वालिटी, फीचर्स, कैमरा और भरोसेमंद के लिए जानी जाती है. इस फोन में Mystic Bronze, Mystic Green और Mystic Blue कलर ऑप्शन मिलेंगे.
Samsung Galaxy Note 20 के फीचर्स: Galaxy Note 20 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है.परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलेगा जो कि अलग-अलग मार्केट के हिसाब से अलग-अलग होगा.
यह फोन8 GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज में मिलेगा.फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. जिनमें एक 12 मेगापिक्सल का लेंस है जोकि f/1.8 अपर्चर के साथ है, जबकि दूसरा लेंस 64 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है. यह फोन 30X स्पेस जूम से लैस है. सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 4300mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, ब्लूटूथ 5.0, NFC,वायरलेस चार्जिंग और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.